महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए GL बजाज का WEDP कार्यक्रम !

ग्रेटर नोएडा : GL बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (GLBITM) ने 18 मार्च 2025 को विमेन आंत्रप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम (WEDP) का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा GL बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनक्यूबेशन (GLBCRI) के सहयोग से आयोजित किया गया।
यह निःशुल्क कार्यक्रम भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाले विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित है। इसका उद्देश्य महिला उद्यमियों को सशक्त और सक्षम बनाना है, ताकि वे आज के प्रतिस्पर्धी व्यावसायिक परिदृश्य में आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व कर सकें।
18 मार्च से 23 अप्रैल 2025 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में व्यापक प्रशिक्षण सत्र, विशेषज्ञों का मार्गदर्शन और इंडस्ट्री इनसाइट्स प्रदान किए जाएंगे। यह पहल GL बजाज की महिला सशक्तिकरण, नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
उद्घाटन सत्र में प्रतिष्ठित फैकल्टी सदस्य, उद्योग जगत के विशेषज्ञ और प्रतिभागी उपस्थित रहे। सभी ने व्यवसायिक रणनीतियों, नेतृत्व कौशल और बिजनेस डेवलपमेंट पर सार्थक चर्चा की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को भविष्य के व्यवसायिक नेता और परिवर्तन निर्माता के रूप में तैयार करना है।
कार्यक्रम में बोलते हुए, GL बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा/मथुरा के वाइस चेयरमैन, श्री पंकज अग्रवाल ने कहा,
“GL बजाज में हम ऐसा वातावरण बनाने में विश्वास रखते हैं, जहां महिलाएं एक सृजनशील और सशक्त लीडर के रूप में आगे बढ़ सकें। WEDP कार्यक्रम महिला उद्यमियों को आवश्यक कौशल, ज्ञान और आत्मविश्वास प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
GL बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के सीईओ, श्री कार्तिकेय अग्रवाल ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा,
“महिला उद्यमी भविष्य की अर्थव्यवस्था को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। WEDP जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से GL बजाज उन्हें व्यावसायिक रूप से सक्षम बनाने और शिक्षा एवं उद्योग के बीच की खाई को पाटने का प्रयास कर रहा है।”
यह कार्यक्रम GL बजाज की महिला सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है और महिलाओं को भविष्य के व्यवसायिक लीडर और परिवर्तनकर्ता बनने के लिए प्रेरित करता है।