अक्षय तृतीया पर सस्ता हुआ सोना, खरीदारी का शानदार मौका !

नोएडा: अगर आप आज सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखी गई है।
MCX पर सोना 400 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता
सुबह 9:23 बजे MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने की कीमत लगभग 400 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो गई। फिलहाल 24 कैरेट सोना 95,353 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है।
चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट
सोने की तरह चांदी के दाम में भी भारी गिरावट देखी गई है। सुबह 10:12 बजे 10 ग्राम चांदी की कीमत 97,500 रुपये रही।
MCX पर चांदी 1297 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरी
सुबह 10:13 बजे MCX पर चांदी के भाव में 1297 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। अक्षय तृतीया के मौके पर चांदी भी पहले के मुकाबले सस्ती हो गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। इसकी बड़ी वजह अमेरिका की ओर से टैरिफ (आयात शुल्क) में राहत देने का इशारा माना जा रहा है।
टैरिफ वॉर के दौरान रिकॉर्ड बना था सोना
जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर छेड़ा था, तब सोने की कीमतें तेजी से बढ़ी थीं और नए रिकॉर्ड बनाए थे। लेकिन अब अमेरिका की हालिया नीतियों—खासकर ऑटो टैरिफ को लेकर नरम रुख—का असर सोने की कीमतों पर साफ दिख रहा है।
कॉमेक्स पर सोना गिरकर 3309 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा
कॉमेक्स (COMEX) में अब सोना गिरकर 3309 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है, जबकि पिछले हफ्ते यही दाम करीब 3500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था। बता दें कि एक औंस में लगभग 28 ग्राम सोना होता है।