×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सुनहरा अवसरः विशेष न्यायालय में नियुक्ति चाहते हों तो इन पदों के लिए करें आवेदन

एनआईएक्ट 1881 की धारा 138 के तहत वादों के विचारण के उद्देश्य से जिला न्यायालय में स्थापित विशेष न्यायालय में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की संविदा के आधार पर होगी नियुक्ति

नोएडा। एनआईएक्ट 1881 की धारा 138 के अंतर्गत वादों के विचारण के उद्देश्य से जिला न्यायालय गौतमबुद्ध नगर में स्थापित विशेष न्यायालय में विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्तियां होंगी। इनमें एक अर्दली व एक चपरासी का पद शामिल है। उन पदों पर संविदा के आधार पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी है। यह जानकारी जिला न्यायाधीश ने दी।

15 नवंबर तक किए जा सकेंगे आवेदन

उन्होंने बताया कि चतुर्थ श्रेणी के पद के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण फिर आवेदन पत्र 15 नवंबर तक आमंत्रित किए गए हैं।

ये होनी चाहिए योग्यता

उन्होंने योग्यता के संबंध में जानकारी बताया कि उपरोक्त पदों के लिए अभ्यर्थी संबंधित पद से विगत पांच वर्ष में सेवानिवृत्त हुआ हो। उन्होंने बताया कि उपरोक्त पदों का सृजन कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 28 फरवरी 2023 तक के लिए होगा,  बिना किसी पूर्व सूचना के इससे पहले समाप्त न कर दिए जाएं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन प्रशासनिक कार्यालय जिला न्यायालय गौतम बुद्ध नगर में मूल रूप से उपलब्ध कराएंगे तथा प्रेषित आवेदन प्रारूप के साथ घोषणा पत्र प्रारूप 2 में देना अनिवार्य होगा। विगत 2 वर्षों में सेवानिवृत्त ऐसे आवेदक जिनकी सत्य निष्ठा प्रमाणित हो,  लगन से कार्य करते हों, को वरीयता दी जाएगी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close