नोएडा

उत्तर प्रदेश से अच्छी बड़ी खबर: सीएम योगी का अपराधियों के खिलाफ जल्द खुलेगा त्रिनेत्र, एक क्लिक में खुलगी क्रिमिनल की कुंडली

नोएडा: यूपी में अपराधियों का इतिहास अब ऑनलाइन होगा। अब ऑनलाइन अपराधियों का इतिहास होने से पुलिस को उन्हें पकड़ने में खासी मदद मिलेगी।सरकार इसे पुलिस का त्रिनेत्र भी कह रही है।” Know Your Criminal ” ऐप अपराधियों की हिस्ट्री के साथ साथ पूरी कुंडली दिखाएगा। इस ऐप में अपराधियों का सारा रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा। बता दें इस खास ऐप में अपराधियों का नाम, उनकी उंगलियों के निशान, रेटीना और अपराधी की डेट ऑफ बर्थ फीड होगी। इसके साथ ही इस अपराधी को मिली सजा और उसके इनाम की भी जानकारी इस ऐप में मौजूद होगी। इसका मतलब ये है की एक क्लिक में अपराधी का सारा डेटा आपके सामने होगा।

उत्तर प्रदेश में इस ऐप के बाद अपराधियों पर लगेगा लगाम

इस ऐप में प्रदेश के 75 जिलों के अपराधियों की हिस्ट्री दर्ज होगी। इतना ही नहीं यूपी में अपराध करने वाले दूसरे प्रदेशों के अपराधियों का भी पूरा ब्योरा इस ऐप में मौजूद रहेगा। त्रिनेत्र ऐप पर डाटा अपलोड होने के बाद पुलिस इसको रोजाना मॉनिटर करेगी। इस ऐप के बाद दोबारा अपराध करने वालो पर अपराधियों को धरपकड़ करने में पुलिस को मदद मिलेगी।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close