उत्तर प्रदेश से अच्छी बड़ी खबर: सीएम योगी का अपराधियों के खिलाफ जल्द खुलेगा त्रिनेत्र, एक क्लिक में खुलगी क्रिमिनल की कुंडली
नोएडा: यूपी में अपराधियों का इतिहास अब ऑनलाइन होगा। अब ऑनलाइन अपराधियों का इतिहास होने से पुलिस को उन्हें पकड़ने में खासी मदद मिलेगी।सरकार इसे पुलिस का त्रिनेत्र भी कह रही है।” Know Your Criminal ” ऐप अपराधियों की हिस्ट्री के साथ साथ पूरी कुंडली दिखाएगा। इस ऐप में अपराधियों का सारा रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा। बता दें इस खास ऐप में अपराधियों का नाम, उनकी उंगलियों के निशान, रेटीना और अपराधी की डेट ऑफ बर्थ फीड होगी। इसके साथ ही इस अपराधी को मिली सजा और उसके इनाम की भी जानकारी इस ऐप में मौजूद होगी। इसका मतलब ये है की एक क्लिक में अपराधी का सारा डेटा आपके सामने होगा।
उत्तर प्रदेश में इस ऐप के बाद अपराधियों पर लगेगा लगाम
इस ऐप में प्रदेश के 75 जिलों के अपराधियों की हिस्ट्री दर्ज होगी। इतना ही नहीं यूपी में अपराध करने वाले दूसरे प्रदेशों के अपराधियों का भी पूरा ब्योरा इस ऐप में मौजूद रहेगा। त्रिनेत्र ऐप पर डाटा अपलोड होने के बाद पुलिस इसको रोजाना मॉनिटर करेगी। इस ऐप के बाद दोबारा अपराध करने वालो पर अपराधियों को धरपकड़ करने में पुलिस को मदद मिलेगी।