खुशखबरी! यूपी पुलिस भर्ती में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान
हाथरस: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस में महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी करने की बाबत एक बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि यूपी पुलिस में अब महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
योगी ने राधे राधे से की संबोधन की शुरूआत
अपने संबोधन को राधे-राधे से आरंभ करने वाले सीएम योगी ने इस दौरान काका हाथरसी एवं निर्भय हाथरसी को भी याद किया। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में आयोजित किए गए महिला सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया तथा सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश पुलिस में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया।
नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम ने योगी ने की बड़ी घोषणा
बगला डिग्री कॉलेज के मैदान में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने राधे-राधे से अपना संबोधन शुरू किया एवं काका हाथरसी एवं निर्भय हाथरसी को याद करते हुए कहा कि हाथरस की हींग के बिना कोई स्वाद नहीं है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया।
2017 के बाद यूपी की महिलाएं हुई निडर और निर्भय
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ था। कानून व्यवस्था लचर होने की वजह से बहन बेटियां घर से बाहर निकलने में खुद को असरक्षित महसूस करती थी। लेकिन अब महिलाएं निर्भय और निडर होकर अपने घर से बाहर निकलकर खुद को सुरक्षित महसूस करते हुए अपने कामकाज निपटा रही है।