अच्छी खबरः देश का दूसरा डॉग पार्क नोएडा में है निर्माणाधीन
कहां बन रहा है यह पार्क, कितने कुत्तों को रखने की है व्यवस्था, पहला पार्क कहां पर बना है
नोएडा। नोएडा की विभिन्न आवासीय सोसायटियों में पालतू कुत्तों की घटनाओं के मद्देनजर नोएडा विकास प्राधिकरण डॉग पार्क बना रहा है। यह पार्क नोएडा के सेक्टर 137 के मेट्रो स्टेशन के पास बनाया जा रहा है। इसका करीब 75 फीसद निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है। शेष को पूरा करने के लिए जोर-शोर से काम जारी है।
क्यों बन रहा है डॉग पार्क
हाल ही के दिनों में नोएडा की विभिन्न सोसायटियों में पालतू कुत्तों द्वारा कुछ लोगों को काट लेने की घटनाएं हुईं। कुत्ते के काटने से एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है। ऐसे कुत्तों पर लगाम लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठी तो डॉग लवर्स और पीड़ित परिवार के लोग आमने-सामने आ गए। डॉग लवर्स कुत्तों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई के विरोध में थे। इस समस्या से निपटने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण ने डॉग पार्क बनाने की सोची और उस अमल भी शुरू कर दिया।
पार्क में होंगी कई सुविधाएं
इस डॉग पार्क में कई सुविधाएं होंगी। इस डॉग पार्क में पालतू कुत्ते रखने का इंतजाम होगा। कुत्तों के रहने, खाने, घूमने और यहां तक कि उनके मनोरंजन की व्यवस्था होगी। उनके मनोरंजन के लिए उनके लिए स्विमिंग पूल का निर्माण भी किया जा रहा है। डॉग पार्क में जिन लोगों के कुत्ते होंगे उन्हें पार्क में घूमने-फिरने अपने कुत्ते को देखने की व्यवस्था होगी। ऐसे लोगों के बैठने के लिए पार्क में बेंच की व्यवस्था भी की जा रही है। पार्क में कुत्तों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। दावा किया जा रहा है कि डॉग पार्क पूरी तरह से विश्व स्तरीय सुविधाओ से लैस होगा। कुत्तों के स्वास्थ्य की देखभाल के बकायदे चिकित्सक होगा।
कितने की लागत से तैयार हो रहा डॉग पार्क
नोएडा विकास प्राधिकरण करीब चार करोड़ रुपयों की लागत से यह डॉग पार्क तैयार करा है। इस पार्क में अपने पालतू कुत्तों को रखने के लिए करीब 1700 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
कहां है पहला डॉग पार्क
देश का पहला डॉग पार्क ग्रेटर हैदराबाद में बना हुआ है। नोएडा में बन रहा डॉग पार्क देश का दूसरा और उत्तर प्रदेश का पहला डॉग पार्क होगा। इस पार्क के प्रति लोगों की काफी उत्सुकता है। यही कारण है कि इसे देखने के लिए काफी लोग आ रहे हैं। नोएडा का यह डॉग पार्क लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्या होगी कुत्तों के रखने की व्यवस्था
डॉग पार्क में छोटे और बड़े कुत्ते अलग-अलग रखे जाएंगे। इनके रखरखाव का जिम्मा संबंधित सेक्टर के एओए (AOA) का होगा।
क्या कहती हैं ओएसडी
नोएडा विकास प्राधिकरण की ओएसडी वंदना त्रिपाठी बताती हैं कि डॉग पार्क का काम काफी हद तक हो चुका है। हॉर्टिकल्चर और इलेक्ट्रिक का काम जारी है। डॉग पार्क का निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा और इसे जल्दी ही खोल दिया जाएगा।