उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा के लिए गुड न्यूज : जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 से उड़ानें शुरू, हवाई पट्टी बनकर तैयार

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : नोएडा का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अगले साल यानी अप्रैल 2025 में कमर्शियल उड़ाने शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट की 3.9 किमी की हवाई पट्टी का काम पूरा हो चुका है। अगले वर्ष अप्रैल से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। दिसंबर 2024 में ट्रायल टेस्टिंग की जाएगी। एयरपोर्ट का रनवे बनकर तैयार हो गया है और मार्किंग व लाइटिंग का काम शुरू हो गया है।
3.9 किमी लंबा और 60 मीटर चौड़ा रनवे
जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का कंस्‍ट्रक्‍शन करने वाली कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Tata Projects Ltd) की COO NIAL किरण जैन ने गुरुवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट का रनवे 3.9 किमी लंबा और 60 मीटर चौड़ा पूरी तरह से तैयार हो गया है। रनवे टर्मिनल का अंदर और बाहर का फिनिशिंग का काम शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर यूपी हेरिटेज की झलक दिखाई देगी। इसे बनारस घाट के तर्ज पर तैयार किया जा रहा है।
पहले फेज का 70 प्रतिशत काम पूरा
किरण जैन ने बताया कि एयरपोर्ट के पहले फेज का काम लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो गया है। पहले एयरपोर्ट की डेडलाइन को लेकर असमंजस था। अब फाइनल हो गया है। अप्रैल 2025 में यहां से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। Tata Projects Ltd और इस काम से जुड़े दूसरे ठेकेदार मिलकर तेजी से काम कर रहे हैं। इनका मुख्य उद्देश्य कंस्‍ट्रक्‍शन में तेजी लाना और एयरपोर्ट को चालू करने की तैयारियों को तेजी से पूरा करना है। उप्र सरकार की भी मंशा है कि हर हाल में यह एयरपोर्ट वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हो जाएं।
टर्मिनल और कंट्रोल टॉवर पर काफी काम हो गया
एयरपोर्ट प्रबंधन और से इस बात को स्वीकार किया गया कि यह एक ‘बड़ा और काफी जटिल’ प्रोजेक्ट है। निर्माण के अगले कुछ हफ्ते बहुत ही अहम हैं। ‘रनवे, यात्री टर्मिनल और कंट्रोल टॉवर पर काम काफी आगे बढ़ चुका है।

Mukesh Pandit

Related Articles

Back to top button
Close