×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

लोगों के लिए अच्छी खबर : नोएडा, ग्रेनो और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 24 रूटों पर फरवरी से दौड़ने लगेंगी ई-बसें

ग्रेटर नोएडा (GBNew) :  सार्वजनिक परिवहन सेवा की वजह से परेशान हजारों लोगों के लिए बड़ी ही राहतभरी खबर आई है। गौतमबुद्ध नगर जिले की सार्वजनिक परिवहन सेवा को मजबूत करने के उद्देश्य से तीनों प्राधिकरण मिलकर 24 रूटों पर 500 ई-बसों का संचालन करेंगे। अप्रैल 2025 में प्रस्तावित नोएडा एयरपोर्ट के संचालन से पहले मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में ई-बसों के संचालन को लेकर नोएडा, ग्रेनो और यमुना प्राधिकरण की भूमिका पर गहन चर्चा हुई।
नोएडा में चलेंगी सर्वाधिक बसें
बैठक में तय किया गया है कि नोएडा में सबसे ज्यादा आबादी होने के कारण यात्रियों यहां ई-बसों का अधिक संचालन किया जाएगा। इसके बाद ग्रेटर नोएडा फिर यमुना क्षेत्र में यात्री मिलने की संभावना है। बसों के संचालन पर होने वाले व्यय का निर्धारण भी इसी के हिसाब से करने के लिए तीनों प्राधिकरण संयुक्त समिति बनाएंगे। बस संचालन के लिए नियम और शर्तों को तैयार कर जनवरी में निविदा जारी होगी। फरवरी में बस सेवा शुरू होने की उम्मीद है।
एक बस को 200 किमी का सफर करना होगा अनिवार्य
बैठक में बताया गया कि नोएडा क्षेत्र में 13, ग्रेनो में नौ व यमुना सिटी में दो रूटों पर ई-बसों का संचालन होगा। प्रत्येक बस को 24 घंटे में 200 किलोमीटर का सफर तय करना अनिवार्य होगा। नोएडा क्षेत्र में 257, ग्रेनो में 196 और यमुना सिटी में 52 बसें चलेंगी। इन रूटों पर प्रथम चरण में यात्रियों के मुताबिक ही बसें चलाने का निर्णय लिया गया। आगामी 15 दिनों में यमुना सिटी में डिपो के लिए जमीन चिन्हित कर काम शुरू करने का भी निर्देश दिया गया।
हर 15 मिनट में मिलेंगी बसें
यीडा के अधिकारी के अनुसार, दो श्रेणियों की बसों का संचालन किया जाएगा। इसमें 9 व 12 मीटर की बसें यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाएंगी। इसके लिए रूट पर चार्जिंग प्वाइंट विकसित किए जाएंगे। नोएडा में सिटी बस डिपो सेक्टर-82 व 90 में होंगे, जबकि ग्रेनो व यमुना सिटी में विकल्प तलाशें जा रहे हैं। इसके अलावा रूटों पर यात्रियों को बसों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। हर 15 मिनट में रूट पर बने स्टाप प्वाइंट पर बस मिलेगी।
नोएडा में 13 रूटों पर बसें चलेंगी
बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन टू दादरी बस स्टॉप वाया सेक्टर-49 ब्लॉक डी, एनएसईजेड, फेज-2, सूरजपुर।
सेक्टर-2 वाया मोरना व आईएसबीटी नोएडा।
सिटी सेंटर वाया सेक्टर-36 गोल्फ कोर्स, सुल्तानपुर, भंगेल से केसर अपार्टमेंट।
बॉटनिकल गार्डन से डिपो मेट्रो स्टेशन वाया अट्टा मार्केट, जीआईपी, एचसीएल कंपनी, एमिटी विश्वविद्यालय, एडवेंट, परी चौक।
सेक्टर-12, 22 से कासना वाया निठारी, कुलेसरा, हबीबपुर, सूरजपुर कलेक्ट्रेट।
बिरला इंस्टीट्यूट से सेक्टर-62 वाया अट्टा मार्केट, बॉटनिकल गार्डन, सिटी सेंटर, आरटीओ ऑफिस व सेक्टर-59।
सेक्टर-62 से सीधे एनएसईजेड मेट्रो। सेक्टर-62 से दादरी वाया सेक्टर-76, सूरजपुर एलजी चौक।
बॉटनिकल गार्डन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन वाया अक्षरधाम व आईटीओ।
बॉटेनिकल गार्डन से कश्मीरी गेट वाया अक्षरधाम, लक्ष्मीनगर, गीता कालोनी, विजय घाट। सेक्टर-90 से सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन।
सेक्टर-15 से विजय नगर गाजियाबाद वाया अट्टा मार्केट, सिटी सेंटर, चार मूर्ति, ताज हाईवे, एनएच 24 व विजय नगर।
नोएडा स्टेडियम से  वीर सावरकर चौक वाया पुलिस स्टेशन सेक्टर-20, सेक्टर-28, एचसीएल-एमिटी, सेक्टर-148, परी चौक, कासना।
ग्रेनों में 9 रूटों पर बसें चलेंगी
शशि चौक से ऐस सिटी वाया स्टेलर जीवन इको विलेज, किसान चौक, सेक्टर-71। शारदा विश्वविद्यालय वाया डीआईटी, निर्मल कुंज, जीबीयू, कासना।
एकमूर्ति चौक से जीबीयू वाया चार मूर्ति, यथार्थ अस्पताल, आम्रपाली वेस्ट, गलेरिया मॉल, यामहा मोटर्स, कलेक्ट्रेट परी चौक से जीबीयू गेट नंबर एक।
ग्रेनो वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन वाया सेक्टर-72, सेक्टर-51, शशि चौक।
दादरी से जीबीयू वाया कासना।
परी चौक से डेल्टा-2, ग्रेनो प्राधिकरण ऑफिस, कासना, जेपी ग्रींस।
परी चौक से आनंद विहार रेलवे स्टेशन वाया अक्षरधाम, लक्ष्मीनगर।
परी चौक से साहिबाबाद वाया सूजरपुर, एलजी चौक, नोएडा फेज-2 व सेक्टर-62 होते हुए। दादरी से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन वाया लाल कुआं।
यमुना सिटी में दो रूटों पर बसें चलेंगी
परी चौक से नोएडा एयरपोर्ट वाया रबुपूरा।
कासना बस डिपो से एयरपोर्ट वाया गलगोटिया विश्वविद्यालय।

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close