काम की खबर : ग्रेटर नोएडा को कूड़े के पहाड़ से जल्द मिलेगा छुटकारा, लखनावली में प्लांट को हरी झंडी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Federal Bharat news): वर्षों की देरी के बाद आखिर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ठोस कूड़े के वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण का रास्ता साफ हो गया है। इससे दोनों शहरों में कूड़े-कचरे के पहाड़ में छुटकारा मिल सकेगा। प्राधिकरण को इसके लिए राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन प्राधिकरण (एसईआइएए) से पर्यावरणीय मंजूरी काफी पहले ही मिल गई है। फिलहाल लखनावली स्थित अस्थायी डंपिंग साइट पर प्लांट लगाया जाएगा।
29 करोड़ की लागत से निस्तारण प्लांट
अब लोगों को कूड़े की समस्या से जल्द छुटकारा मिलने वाला है। ग्रेनो प्राधिकरण ने लखनावली डंपिंग साइट पर प्लांट लगाया गया है। इसके लिए 29 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा। अस्थायी डंपिंग साइट पर जमा कूड़े के ढेरों के निस्तारण का काम 12 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। इसके लिए चयनित कंपनी भूमि ग्रीन एनर्जी ने साइट पर प्लांट स्थापित कर दिया है।
लखनावली में डंपिंग साइट पर डाला जा रहा कचरा
गौरतलब है कि लखनावली गांव के डंपिंग साइट पर शहर का गीला और सूखा कूड़ा पिछले कई वर्षों से डाला जा रहा है। यहां लगभग चार लाख मीट्रिक टन कूड़ा जमा है। इससे यहां कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है। जिससे लखनावली, मलकपुर, मुबारकपुर आदि गांवों के अलावा सीआरपीएफ, सीआईएसएफ व आईटीबीपी कैंप में रहने वालों को भी परेशानी होती है।
13 से होगा कूड़े का निस्तारण
इस मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की सख्ती के बाद प्राधिकरण ने कूड़े को स्थायी रूप से हटाकर इस क्षेत्र को स्वच्छ व हरा भरा बनाने का निर्णय लिया। इसके लिए भूमि ग्रीन एनर्जी नामक कंपनी का चयन किया गया है। कंपनी को 15 माह में छह लाख मीट्रिक टन कूड़ा निस्तारित करना होगा। प्राधिकरण को इसके लिए राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन प्राधिकरण (एसईआइएए) से पर्यावरणीय मंजूरी भी मिल गई है।
सीईओ ने किया मौके परप निरीक्षण
इस बीच ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भूमि ग्रीन एनर्जी नामक कंपनी को 15 माह का समय दिया गया है। इस पर प्राधिकरण 29 करोड़ रुपये खर्च करेगा। एसईआइएए की हरीझंडी मिलने से अस्तौली स्थित डंपिंग साइट के जल्द चालू होने की भी उम्मीद है।