×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अच्छी खबरः उधर कमिश्नर चार्ज ले रही थी इधर बिसरख पुलिस इमानदारी का तोहफा दे रही थी

बिसरख थाने की पुलिस ने एनआरआई के जेवरात भरे बैग को कुछ ही समय में बरामद कर पेश की इमानदारी की मिसाल

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। एक तरफ पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह अपना पदभार ग्रहण कर रही थी उसी दिन बिसरख थाने की पुलिस ने गलती उबर टैक्सी में छूटे प्रवासी भारतीय (एनआरआई) का करीब एक करोड़ रुपये के ज़ेवरात से भरे बैग को ढूंढ़कर लौटा दिया। पुलिस की इस काम की तारीफ हो रही है और इसे नई कमिश्नर को बिखरख थाने की पुलिस का इमानदारी का तोहफा माना जा रहा है।

 

 

क्या है मामला

बुधवार को निखिलेश कुमार सिन्हा निवासी ए-202 समृद्धि ग्रांड एवेन्यू आम्रपाली ग्रीन वैली, टेक जोन 4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट ने थाना बिसरख की पुलिस को सूचना दी कि वह और उनका परिवार लदंन में रहते हैं। वे बेटी की शादी के लिए ग्रेटर नोएडा आए थे। अपने सामान सहित गौर सरोवर पोर्टिको होटल गौर सिटी-1 पहुंचे तो हमने अपना एक बैग जिसमें शादी से संबंधित गहने आदि थे। वह उबर टैक्सी में छूट गया है। उन्होंने टैक्सी के नंबर भी पुलिस को बताए।

पुलिस हुई सक्रिय

एनआरआई के इस सूचना देने के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। पुलिस ने टैक्सी के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की और ड्राइवर का पता ट्रेस करने के लिए उबर ऐप के गुरुग्राम कार्यालय पर जाकर वाहन की लाइव लोकेशन हासिल कर ली। उस समय संबंधित टैक्सी गाजियाबाद के लालकुंआ इलाके में थी। वहां से टैक्सी समेत ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि बैग टैक्सी के पीछे डिग्गी में रखा था उसे इसकी  जानकारी नहीं थी। पुलिस ने इसी समय संबंधित बैग को बरामद कर लिया। बैग में ताला लगा था। पुलिस टैक्सी को ड्राइवर और बैग के साथ बिखरख थाने लाई। सूचना देने वाले एनआरआई के सामने बैग खोला गया तो सभी सामान सलामत थे। सामान की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

एनआरआई ने पुलिस का आभार जताया

पुलिस ने सामान के साथ बैग को निखिलेश कुमार सिन्हा को सौंप दिया। सुरक्षित सामान सहित बैग पाकर सिन्हा ने पुलिस का आभार जताया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close