अच्छी खबरः उधर कमिश्नर चार्ज ले रही थी इधर बिसरख पुलिस इमानदारी का तोहफा दे रही थी
बिसरख थाने की पुलिस ने एनआरआई के जेवरात भरे बैग को कुछ ही समय में बरामद कर पेश की इमानदारी की मिसाल
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। एक तरफ पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह अपना पदभार ग्रहण कर रही थी उसी दिन बिसरख थाने की पुलिस ने गलती उबर टैक्सी में छूटे प्रवासी भारतीय (एनआरआई) का करीब एक करोड़ रुपये के ज़ेवरात से भरे बैग को ढूंढ़कर लौटा दिया। पुलिस की इस काम की तारीफ हो रही है और इसे नई कमिश्नर को बिखरख थाने की पुलिस का इमानदारी का तोहफा माना जा रहा है।
क्या है मामला
बुधवार को निखिलेश कुमार सिन्हा निवासी ए-202 समृद्धि ग्रांड एवेन्यू आम्रपाली ग्रीन वैली, टेक जोन 4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट ने थाना बिसरख की पुलिस को सूचना दी कि वह और उनका परिवार लदंन में रहते हैं। वे बेटी की शादी के लिए ग्रेटर नोएडा आए थे। अपने सामान सहित गौर सरोवर पोर्टिको होटल गौर सिटी-1 पहुंचे तो हमने अपना एक बैग जिसमें शादी से संबंधित गहने आदि थे। वह उबर टैक्सी में छूट गया है। उन्होंने टैक्सी के नंबर भी पुलिस को बताए।
पुलिस हुई सक्रिय
एनआरआई के इस सूचना देने के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। पुलिस ने टैक्सी के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की और ड्राइवर का पता ट्रेस करने के लिए उबर ऐप के गुरुग्राम कार्यालय पर जाकर वाहन की लाइव लोकेशन हासिल कर ली। उस समय संबंधित टैक्सी गाजियाबाद के लालकुंआ इलाके में थी। वहां से टैक्सी समेत ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि बैग टैक्सी के पीछे डिग्गी में रखा था उसे इसकी जानकारी नहीं थी। पुलिस ने इसी समय संबंधित बैग को बरामद कर लिया। बैग में ताला लगा था। पुलिस टैक्सी को ड्राइवर और बैग के साथ बिखरख थाने लाई। सूचना देने वाले एनआरआई के सामने बैग खोला गया तो सभी सामान सलामत थे। सामान की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
एनआरआई ने पुलिस का आभार जताया
पुलिस ने सामान के साथ बैग को निखिलेश कुमार सिन्हा को सौंप दिया। सुरक्षित सामान सहित बैग पाकर सिन्हा ने पुलिस का आभार जताया।