अच्छी खबरः अपहरण के 24 घंटे में ही दुधमुंहे बच्चे को बरामद कर लिया पुलिस ने, अपहर्ता गिरफ्तार
कौन है अपहरण करने का आरोपी, पुलिस ने बच्चे का क्या किया, कब किया था अपहरण
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 113 नोएडा की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए पांच माह के दुधमुंहे बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहरण करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कौन है अपहरण करने का आरोपी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज बृहस्पतिवार को थाना सेक्टर 113 की पुलिस ने पांच माह के बच्चे का अपहरण करने के आरोप में रिन्टू निवासी पलासी पाडा थाना पलासी पाडा जिला मुर्शिदाबाद पं0 बंगाल वर्तमान निवासी झुग्गी झोपडी बंगाली मार्केट सेक्टर 73 नोएडा को एपेक्स एल्फाबेट सेक्टर-1 ग्रेटर नोएडा झुग्गी झोपडियों से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से समीर नाम के पांच माह अबोध बालक बच्चे का बरामद कर लिया है। इसी बच्चे का अपहरण रिन्टू किया था।
क्या है मामला
बुधवार 30 नवंबर को झुग्गी झोपडी बंगाली मार्केट सेक्टर 73 नोएडा के निवासी ने थाने पर सूचना दी कि पड़ोस मे रहने वाले रिन्टू ने उसके पांच माह के अबोध बेटे का अपहरण कर लिया है। पूछताछ में रिन्टू ने पुलिस को बताया कि बच्चे के पिता से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इससे क्षुब्ध होकर उसने बच्चे का अपहरण कर लिया था।
पुलिस ने अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया है। रिन्टू को जेल भेज दिया गया है।