गुंडा एक्टः 25 हजार का इनामी दरभंगा में गिरफ्तार, पुलिस नोएडा लाई
वर्ष 2018 में अदालत से हो गया था फरार, साधु वेष में छिपकर घुमक्कड़ी का जीवन जी रहा था
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना दनकौर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दरभंगा बिहार से गिरफ्तार किया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस यहां लाई और अदालत में पेश किया। वह पुलिस को गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। वह वर्ष 2018 से फरार चल रहा था और साधु वेष में घुमक्कड़ी का जीवन जी रहा था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पहली अक्टूबर को थाना दनकौर पुलिस की टीम ने दरभंगा बिहार से मु0अ0सं0 13/2019 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना ईकोटेक-1 गौतमबुद्ध नगर के वांछित 25 हजार के ईनामी बदमाश अमितेश निवासी ग्राम हनुमान नगर थाना केवटी जिला दरभंगा बिहार को नाका 2 कादिराबाद थाना यूनिवर्सिटी जिला दरभंगा से गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अमितेश ने अपने गिरोह के अन्य बदमाशों के साथ मिलकर 14 जुलाई 2018 को वीवो कम्पनी से करीब 5 करोड़ रुपये कीमत के 6 हजार 800 मोबाइल फोन गायब कर दिए थे। बाद में गैंग लीडर और गिरोह के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर एक हजार 415 मोबाइल फोन बरामद हो गए थे। गैग के सभी 31 सदस्यो को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 55/18 धारा 407/411 भा0द0वि0 में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया गया था। इसके बाद गैगस्टर एक्ट का मु0अ0सं0 13/19 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी। आरोपी अमितेश न्यायालय द्वारा वर्ष 2018 में जमानत मिलने के बाद अदालत से भाग गया था। उसके दिए गए पते 143/2 गली नं0 09 विजय बिहार रोहिणी दिल्ली और उसके रहने के स्थान का पता तस्दीक नही हो पा रहा था। मूल पता ग्राम हनुमान नगर थाना केवटी जिला दरभंगा बिहार से वह फरार हो गया था। आसपास पता करने पर सभी ने बताया कि अमितेश साधु बन गया है। वह घुमक्कड़ जीवन व्यतीत कर रहा है। काफी तलाश और सुराग लगाने के बाद पुलिस दरभंगा बिहार जाकर अमितेश को नाका 2 कादिराबाद थाना यूनिवर्सिटी जिला दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया। उसकी मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय सीजेएम दरभंगा बिहार से दो दिन ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर जिला गौतमबुद्धनगर लाया गया। इस पर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ था।