×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

दिव्यांगों की शिक्षा के लिए सरकार देती है मौका व सहायता

समाजसेवी रंजन तोमर की आरटीआई के जवाब में मंत्रालय ने दिया जवाब

नोएडा। दिव्यांगों की शिक्षा के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हुई हैं लेकिन आम लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने से वे इसका लाभ नहीं उठा पाते। समाजसेवी रंजन तोमर ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंदर आने वाले दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में एक आरटीआई के जरिये इस बाबत जवाब मांगा था। इसके जवाब में मंत्रालय ने जानकारी दी कि अधिकारिता विभाग विकलांग छात्रों के लिए अम्ब्रेला  छात्रवृत्ति योजना  लागू कर रहा है। इसमें छह घटक शामिल हैं। कक्षा नवीं और दसवीं के लिए,  पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए, कक्षा 11वीं से स्नातकोत्तर डिग्री और डिप्लोमा शीर्ष श्रेणी के लिए,  स्नातक और पद के लिए छात्रवृत्ति पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के अधिसूचित संस्थानों में स्नातक डिग्री/डिप्लोमा, विदेश में स्नातकोत्तर डिग्री के लिए विदेशी छात्रवृत्ति, भारतीय विश्वविद्यालयों में एमफिल और पीएचडी के लिए पीडब्ल्यूडी के लिए फैलोशिप और प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए नि:शुल्क कोचिंग संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोगों द्वारा सरकारी नौकरियों और तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्रवृत्ति राशि सीधे छात्रों के बैंक खाते में डीबीटी मोड में जारी की जाती है। योजना का विवरण वेबसाइट www.gov.in इन है।

वर्ष 2013-14 से छात्रवृत्ति योजना के तहत जारी धनराशि का विवरण वेबसाइट -www.disabilityaff airs.gov.in पर उपलब्ध है।

श्री तोमर ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। यदि जानकारी का अभाव हो तो लोग उससे वंचित रह जाते हैं। ऐसे में मीडिया और समाजसेवियों की ज़िम्मेदारी समझते हुए उन्होंने यह आरटीआई लगाई ताकि  उन लोगों तक जानकारी पहुंच सके। इसका लाभ उठाकर लोगों का जीवन इनसे बदल सकता है और को उक्त माध्यमों के इस्तेमाल से योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

 

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close