×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्यहेल्थ

सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए लॉन्च किया खास ऐप, अब घर बैठे मिलेगी आर्थिक मदद ! 

नोएडा : गर्भवती महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है। जननी सुरक्षा योजना (JSY) के तहत अब सरकारी मदद सीधे घर बैठे मिल सकेगी। सरकार ने इस योजना को और भी सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।

अयोध्या के रुदौली क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने ‘मंत्रा ऐप’ की शुरुआत की है, जिसके जरिए जननी सुरक्षा योजना का भुगतान अब अप्रैल से सीधे प्रसूताओं को किया जा रहा है।

इस ऐप की मदद से महिलाएं खुद को योजना के तहत रजिस्टर कर सकेंगी और जरूरी दस्तावेज अपलोड करके आर्थिक सहायता सीधे अपने बैंक खाते में पा सकेंगी। अब अस्पतालों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सरकार का उद्देश्य है कि डिलीवरी के दौरान महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मिलें और किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी उनकी देखभाल में बाधा ना बने। नया ऐप इस योजना को तकनीकी रूप से मजबूत और आम महिलाओं के लिए ज्यादा सुलभ बनाएगा।

नवजात का जन्म समय बताएगा ऐप 

जननी सुरक्षा योजना से जुड़ी एक और खास सुविधा सामने आई है। नया मोबाइल ऐप अब नवजात शिशु के जन्म का सटीक समय भी दर्ज करेगा। इससे रेकॉर्ड्स पूरी तरह सही और भरोसेमंद होंगे।

सीएचसी रुदौली के अधीक्षक डॉ. मदन बरनवाल ने बताया कि पहले योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को फॉर्म भरने होते थे, और इनमें छोटी-छोटी गलतियों के कारण कई बार जरूरतमंद महिलाएं योजना से वंचित रह जाती थीं।

लेकिन अब ऐप के जरिए डिजिटल फॉर्म भरने की सुविधा होगी, जिससे गलती की संभावना कम होगी और सही लाभ सीधे पात्र महिला तक पहुंचेगा।

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close