दम तोड़ रही ग्रेटर नोएडा में सरकार की बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ योजना, दुष्कर्म के बाद इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकर खा रही पीड़िता, नहीं हो रही सुनवाई
ग्रेटर नोएडा: कासना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की ने अपने जेठ पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है,जिसमें पीड़िता का कहना है कि शादी में क्रेटा कार और 10 लाख रुपए ना देने पर उसके जेठ ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म को अंजाम दिया। पीड़िता ने जब इसकी शिकायत अपने पति और सास ससुर से की तो उन्होंने मामले पर कुछ भी ना बोलने की हिदायत दी । पीड़िता की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए, उसके ससुराल वालों ने लड़की के पिता और भाई के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई, पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद भी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया, जिसके चलते पीड़िता पुलिस के आला अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है।
बता दें ग्रेटर नोएडा कासना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की ने अपने जेठ और पति सहित सास-ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कासना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। सीमा (बदला हुआ नाम) का कहना है कि उसकी शादी 22 अप्रैल को गाजियाबाद के बमेटा के रहने वाले अरुण के साथ हुई थी । उनके पिता ने शादी में सेलेरियो कार दी थी । शादी के कुछ दिन तो ठीक रहा लेकिन कुछ दिन बाद लड़के और उसके परिवार के द्वारा क्रेटा कार के साथ 10 लाख की डिमांड की जाने लगी, पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो एक दिन घर में अकेला पाकर पीड़िता के साथ उसके जेठ में जबरन नहाते समय रेप की वारदात को अंजाम दिया। महिला ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मार देने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गया। लड़की ने इसकी जानकारी अपने पति और सास-ससुर को दी। उसके पति अरुण और अन्य ने जेठ के खिलाफ कार्रवाई कराने की बजाय पीड़िता को ही डराया धमकाया । पीड़िता ने इसकी सूचना अपने मां बाप और भाई को दी सूचना मिलने पर लड़की के भाई और पिता मौके पर पहुंचे पर उसके ससुराल वालों ने उन्हें पकड़कर उनके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पहुंची पुलिस ने पीड़िता को बचाया आरोपियों के खिलाफ कासना कोतवाली में कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद पीड़िता अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है।
पीड़िता का कहना है कि लगातार पुलिस के आला अधिकारियों के चक्कर काट रही है लेकिन उसके बावजूद भी थाने स्तर पर कोई कार्रवाई न होने के चलते अब पुलिस के आला अधिकारियों से गुहारलगाई है। जिस पर पुलिस के अधिकारियों ने शिकायत पत्र लेकर जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। पीड़िता का कहना है एक तरफ सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रही है लेकिन दूसरी तरफ अधिकारी पीड़िता को थाने के चक्कर कटवा रहे हैं। अब पीड़िता ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत करने की बात कही है ।