विजय दिवस पर आयोजित हुआ भव्य समारोह : गौतमबुद्धनगर में 42 शहीदों को श्रद्धांजलि
Noida News : शहीदों की वीरता और बलिदान को सम्मानित करने के लिए गौतमबुद्धनगर में 18 दिसंबर 2024 को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 42 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद स्मारक संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सेना की तीनों शाखाओं के गार्ड, बिगुल और बैंड की प्रस्तुति के साथ सैन्य सम्मान की भावना का संचार हुआ।
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि, भारतीय नौसेना के उप प्रमुख, एडमिरल कृष्णस्वामी नाथन द्वारा शहीदों के प्रति पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद, सेना मुख्यालय के एडीजी एचआर मेजर जनरल आनंद सक्सेना, वायु सेना मुख्यालय के एवीएम आर गुरुहरी और भारतीय नौसेना स्टेशन कमांडर कमोडोर सौरभ ठाकुर ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वीरता की कहानियां सुनाई
कार्यक्रम में शहीदों के 31 परिवारों को सम्मानित किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त सेना अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, और विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शहीदों के परिवारों की आँखों में गहरी उदासी और गर्व की भावनाएँ साफ देखी जा सकती थीं, जब उनके प्रियजनों की वीरता की कहानियां सुनाई गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) वाई पी खुराना ने सभी सहायक संस्थाओं और व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस समारोह को सफल बनाने में मदद की।
शस्त्रबल दिग्गज दिवस का आयोजन होगा
मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर शहीदों की श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की सेवा में उनकी बलिदान की भावना को सलाम किया जाता है और उनके परिवारों को समर्थन देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगले वर्ष 14 जनवरी को शस्त्रबल दिग्गज दिवस का आयोजन 9 अन्य स्टेशनों पर भी किया जाएगा। समारोह के अंत में भारतीय नौसेना के बैंड ने प्रेरक और सुंदर मार्च धुनें बजाईं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा। मीडिया निदेशक कमांडर नरिंदर महाजन ने बताया कि अगले साल फरवरी 2025 में वार्षिक दिवस समारोह मनाया जाएगा, और 2025 के शहीद स्मारक का विमोचन सेना प्रमुख द्वारा किया जाएगा।