×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडा

भव्य स्वागतः महिला सशक्तिकरण रैली का नोएडा में पुलिस अधिकारियों ने किया भव्य स्वागत

नवरात्र के पहले दिन विंध्याचल धाम जिला मिर्जापुर से निकाली गई थी महिला सशक्तिकरण रैली, मंगलवार को जेवर टोल पर पुलिस अधिकारियों ने फूलों की बारिश कर किया स्वागत

ग्रेटर नोएडा। नवरात्र सप्ताह के पहले दिन 22 मार्च को विंध्याचल धाम जिला मिर्जापुर से निकाली गई महिला सशक्तिकरण रैली के आज मंगलवार को गौतमबुद्धनगर में पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया गया।

इन अधिकारियों ने किया स्वागत
महिला सशक्तिकरण रैली के गौतमबुद्ध नगर में प्रवेश करने पर रैली का जेवर टोल पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विशाल पांडेय, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार, एसीपी महिला सुरक्षा वर्णिका सिंह, थाना प्रभारी जेवर, थाना प्रभारी मनोज कुमार,महिला थाना प्रभारी सरिता सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने फूलों की बारिश कर रैली में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया।

विद्यार्थियों ने गाए स्वागत गीत
स्वागत स्थल जेवर टोल पर ही विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत गाकर रैली में शामिल पुलिस अधिकारियों, पुलिसकर्मियों को मोमेन्टों प्रदान कर उत्साह बढ़ाया। इसके बाद रैली जेवर टोल होते हुए कस्बा दनकौर पंहुची। वहां कुछ देर विश्राम के बाद रैली रिजर्व पुलिस लाइन सूरजपुर पहुंची। यहां पुलिस अधिकारियों ने रैली में शामिल लोगों का स्वागत कर उन्हें जलपान कराया।

कल रैली कई स्थानों से गुजरेगी
महिला सशक्तिकरण रैली कल बुधवार को पूर्वाह्न 10 बजे पुलिस लाइन सूरजपुर से होते हुए तीनों जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों सरीन फार्म, दुर्गा टाकीज, एलजी गोल चक्कर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, तिलपता ,जेपी स्टेडियम गौर सिटी, किसान चौक, सेक्टर 70 तिराहा, थाना फेस 3 के सामने से, बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर 37 होते हुए नोएडा जोन के अन्य स्थानों से होते हुए सेक्टर 82 कट और सेक्टर 144 कट से होते हुए 62 चिन्हित स्थानों को पार करते हुए शाम 5 बजे वापस पुलिस लाइन सूरजपुर पहुंचेगी। यहां रैली का समापन होगा।

पुलिस कमिश्वनर रहेंगी मौजूद
कल बुधवार को पुलिस लाइन सूरजपुर में रैली के समापन के अवसर पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close