×
उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

मार्केट में आ गया शानदार स्मार्टफोन, लड़कियों को आ रहा काफी पसंद

नोएडा: Vivo Y200 और Y55t को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था । अब ऐसा लग रहा है कि वीवो अब Y सीरीज के तहत एक और स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है । वीवो के नए फोन को Vivo Y100 मॉडल कहा जाएगा । Vivo Y200 और Y55t को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था ।

अब ऐसा लग रहा है कि वीवो अब Y सीरीज के तहत एक और स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है । इस डिवाइस को Vivo Y100 मॉडल कहा जाएगा, जिसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन आधिकारिक तौर पर सामने आ गए हैं ।

Vivo Y100 5G स्मार्टफोन शानदार फीचर्स

अगर मोबाइल के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको 6.38 इंच का सुपर अमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगा, जोकि गोरिल्ला ग्लास की प्रोडक्शन के साथ आने की उम्मीद है , वही मोबाइल के दाम और इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो ऐसा बताया जा रहा है कि आपको इसमें 8GB राम 128GB इंटरनल स्टोरेज का वेरिएंट देखने को मिल सकता है ।

सबसे पहले बात करते हैं इसके डिजाइन की । हमारे पास भी उसका कलर है, वह है ब्लू । यह यूवी रेज के अंदर जाते यानी कि धूप में जाते ही इसका रंग बदल जाता है । इसका डिजाइन मुझे काफी अच्छा लग रहा है थोड़ा-सा बल्कि जरूर लग रहा है, लेकिन इसका डिजाइन मुझे काफी पसंद आ रहा है ।

अगर आपको थोड़े ट्रेंडी लुकिंग डिजाइन पसंद हैं तो आपके भी ये पसंद आ सकता है । इस फोन में 6.38 इंच का एफएसडी प्लस एमोलेड डिस्पले दिया गया है । जिससे फोन की पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी आती है । वीडियो देखने में काफी मजा आएगा । कलर्स और डिटेलिंग भी काफी एक्यूरेट मिलेगी ।

Vivo Y100 5G स्पेसिफिकेशंस (भारत)
डिस्प्ले: वीवो के इस मोबाइल में 6.38-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट, 1300निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और वॉटर-ड्रॉप नॉच स्क्रीन मिलती है.

प्रोसेसर: कंपनी ने Vivo Y100 5G में माली जी68 जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर डीमेंसिटी 900 प्रोसेसर लगाया है.

स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में यह 8GB रैम+ 128GB इंटरनल स्टोरेज और रैम को बढ़ाने हेतु 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है ।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें LED फ्लैश और OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा लेंस, 2MP का डेप्थ लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस लगा है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close