×
crimeउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेटर नोएडा : भीषण कोहरे में हाईवे पर एक दूसरे से टकराए 10 वाहन, लगा भीषण, चार घायल

Greater Noida :  ग्रेटर नोएडा के दादरी बाईपास पर घने कोहरे की वजह से मंगलवार को सड़क हादसा हुआ। घने कोहरे की वजह से 10 वाहन आपस में टकरा गए। जिसके बाद हाईवे पर जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलने पर दादरी कोतवाली दादरी इंस्पेक्टर और कोट चौकी इंचार्ज और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जाम को खुलवाया।

 

हाईवे पर लगे जाम को खुलवाने के लिए क्रेन को बुलाया गया। गाड़ी के अंदर फंसे घायलों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अंडरपास से उतरते ही आईसर कैंटर द्वारा लेफ्ट टर्न लिया गया जिसके पीछे एक ट्रक टकरा गया। इस हादसे में चार व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने घायल हुए कैलाश प्रशांत पुत्र हरिकिशन निवासी बुलंदशहर, अपूर्व परमार पुत्र कैलाश पार्षद निवासी बुलंदशहर, केशव पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम गांधारी बुलंदशहर और मोहन स्वरूप को दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मोहन स्वरूप की हालत को देखते हुए उपचार किया जा रहा है, जबकि घायल अन्य का प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने घर भेज दिया है। यातायात सुचारू रूप से चालू कराया जा चुका हैं।

कोहरे की वजह से ट्रेनें और उड़ान प्रभावित
दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को एक बार फिर घने कोहरे और हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ा। जिससे उड़ान और रेल परिचालन भी प्रभावित हुआ, जिससे हजारों यात्रियों को हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर घंटों इंतजार करना पड़ा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शहर के पालम (VIDP) और सफदरजंग हवाई अड्डों पर सुबह 500 मीटर के भीतर दृश्यता दर्ज की गई, जबकि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) से प्रस्थान करने वाली लगभग 30 उड़ानों में देरी हुई और 17 उड़ानें रद्द कर दी गईं।

Virendra Sharma

Tags

Related Articles

Back to top button
Close