×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ग्रेटर नोएडा हादसा : फ्लश करते ही फटा टॉयलेट, युवक झुलसा ! 

ग्रेटर नोएडा : एक मकान के शौचालय में वेस्टर्न टॉयलेट की सीट फटने से 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र की है। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा मीथेन गैस के विस्फोट के कारण हुआ।

फ्लश चलाते ही हुआ धमाका, युवक बुरी तरह झुलसा

शनिवार दोपहर आशू नागर नामक युवक टॉयलेट इस्तेमाल कर रहा था। जैसे ही उसने फ्लश चलाया, जोरदार धमाका हुआ और टॉयलेट सीट फट गई। हादसे में उसके चेहरे, हाथ, पैर और निजी अंग जल गए। परिवार ने तुरंत उसे जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया।

स्वजन ने मीथेन गैस विस्फोट की जताई आशंका

आशू के पिता सुनील प्रधान ने आरोप लगाया कि टॉयलेट में मीथेन गैस जमा होने से यह हादसा हुआ। उनका कहना है कि वॉशरूम और किचन के बीच शाफ्ट है और पीछे की ओर ग्रीन बेल्ट है, जिससे गैस जमा होने की संभावना रहती है।

सीवर सिस्टम की खराबी पर सवाल

एक्टिव सिटीजन टीम के हरेंद्र भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा का सीवर सिस्टम काफी समय से खराब है। पुराने समय में वेंट पाइप लगे होते थे जिससे मीथेन गैस बाहर निकल जाती थी, लेकिन अब गैस पाइप में ही फंसी रह जाती है, जिससे खतरा बढ़ता है।

टूटी सीवर लाइन से भी जुड़ा मामला

स्थानीय लोगों का कहना है कि पी-थ्री गोलचक्कर के पास पिछले डेढ़ साल से सीवर लाइन टूटी हुई है। शिकायतों के बावजूद मरम्मत नहीं कराई गई, जिससे गैस जमा होने की घटनाएं हो सकती हैं।

प्राधिकरण ने जांच का दिया आश्वासन

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि यह ऐसा पहला मामला है। घटना की पूरी जांच कराई जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

वेस्टर्न टॉयलेट उपयोग करते समय सावधानी जरूरी

सुनिश्चित करें कि सीवर पाइप चोक न हो

फ्लश सिस्टम पूरी तरह कार्यशील हो

किसी भी प्रकार की लीकेज न हो

 

 

 

 

 

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close