अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने पहुंची ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम का बिल्डर के सामने समर्पण, अवैध निर्माण के को ढहाने के नाम पर खानापूर्ति
ग्रेटर नोएडा : बड़ी खबर ग्रेटर नोएडा के छपरौला गांव से है। सहारा की जमीन पर बनी अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने पहुंची ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने बिल्डर के सामने समर्पण कर दिया। प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण को ढाहने के नाम पर खानापूर्ति की और बैरंग लौट आयी।
छपरौला गांव में अवैध निर्माण के बाद प्राधिकरण ने नोटिस दिया था। लेकिन प्राधिकरण के नोटिस देने के बाद भी अवैध निर्माण नहीं रुका। प्राधिकरण ने 9 फरवरी को ध्वस्त करने के निर्णय लिया और आज प्राधिकरण के अधिकारी हिमांशु वर्मा और कर्मचारी अवैध निर्माण को गिराने के लिए पहुंचे, लेकिन बिल्डर और अन्य के विरोध के चलते प्राधिकरण ने कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की और बैरंग लौट आयी।
प्राधिकरण के अधिकारी ने पुलिस कमिश्नर से माँगा था फ़ोर्स
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने पुलिस कमिश्नर से पत्र लिखकर पुलिस फ़ोर्स माँगा था। इस बाबत एक पत्र पुलिस कमिश्नर को भेजा गया था। पत्र में प्राधिकरण के अधिकारी ने लिखा था कि नौ फरवरी को कार्रवाई के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस फ़ोर्स उपलब्ध करा दें। नौ फरवरी के स्थान पर प्राधिकरण की टीम को आज पुलिस मुहैया कराई गयी।