×
crimeउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Greater Noida Big Breaking: आम्रपाली ड्रीम वैली लिफ़्ट हादसा : पुलिस ने की दूसरी गिरफ्तारी, जल्द ही और आरोपी भी होंगे सलाखों के पीछे

ग्रेटर नोएडा: आम्रपाली ड्रीम वैली की निर्माणाधीन सोसायटी के लिफ्ट हादसे में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।
पुलिस ने नामज़द दूसरे आरोपी को गिरफ़्तार किया है । आम्रपाली ड्रीम वेली प्रोजेक्ट से पैसेंजर लिफ्ट गिर जाने के कारण हुई अप्रिय घटना में पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा0लि0 कंपनी के जीएम और एडमिन कमर्शियल के पद पर तैनात लवजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक लिफ्ट से सम्बन्धित सुरक्षा मानकों की जिम्मेदारी एडमिन/जीएम लवजीत कुमार की थी। लवजीत बारिश होने के बाबजूद भी लिफ्ट को चलवाता रहा और जानबूझकर लापरवाही की । जिसके कारण हादसा हुआ ।

थाना बिसरख पुलिस ने लवजीत कुमार को समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी से गिरफ्तार किया है । वह महेंद्रगढ़, हरियाणा का रहने वाला है। सूत्रों की माने तो पुलिस इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारी करने वाली है ।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close