×
crimeUncategorizedउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Greater Noida : सड़क हादसे में गई थी बाउंसर सोहित की जान, साक्ष्य मिटाने के आरोप में पुलिस ने तीन किए गिरफ्तार

Greater Noida  :  दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अस्तौली गांव के बाउंसर सोहित भाटी की एक्सिडेंट में हुई मौत के बाद अपराध को छिपाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साक्ष्य को छिपाने के लिए इस्तेमाल की गई जेसीबी मशीन, डंपर और सेंट्रो कार को बरामद किया है। जेसीबी मशीन से सोहित के शव और बाइक को चचुला भट्टे के पास फेक दिया गया था।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान डंपर चालक श्रीनिवास, जितेंद्र उर्फ जीते और पुष्पेंद्र के रुप में की है। बता दें कि तीन दिसंबर की रात तेजी व लापरवाही से डंपर चलाते हुए सोहित भाटी की बाइक में टक्कर मार दी थी। जिसमें सोहित भाटी कि मौत हो गई थी। जिसके बाद श्रीनिवास, अपने अपराध को छुपाने और साक्ष्य को मिटाने के लिए अपने साथी जितेंद्र उर्फ जीते और पुष्पेंद्र के साथ मिलकर शव और मोटरसाइकिल को डाल कर चचुला भट्टे के पास फेक दिया गया था। सोहित भाटी का शव मिलने पर ग्रामीणों के साथ शव को सड़क पर रखकर खेरली नहर के पास करीब आधा घंटे तक जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या व हादसा दोनों ही एंगल से जांच की जा रही थी, इस दौरान पुलिस ने तफ्तीश डंपर चालक श्रीनिवास को हिरासत मैं लेकर पूछ्ताछ की पता चला कि श्रीनिवास ने तेजी व लापरवाही से डम्पर चलाते हुये सोहित भाटी की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। जिससे दुर्घटना में आयी गम्भीर चोटो के कारण सोहित भाटी की मौके पर मृत्यु हो गई तो वह घबरा गया और अपने अपराध को छिपाने के लिये अपने साथी पुष्पेन्द्र और मालिक जितेंद्र उर्फ जीते के साथ मिलकर साक्ष्य छिपाने के लिए मोटरसाइकिल को जेसीबी मशीन से उठाकर तथा सेन्ट्रो कार सोहित भाटी के शव को डालकर चचुला भट्टा के पास डाल दिया था। पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार जेल भेज दिया है

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close