ग्रेटर नोएडा ब्रेकिंग : 29 किसानों को फिर से भेजा गया जेल, कल करेंगे कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव
Greater Noida News : किसानों की रिहाई की मांग को लेकर किसानों का गुस्सा उबाल मारने लगा है। लुक्सर जेल पर किसानों की रिहाई की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए थे, लेकिन जब उनकी रिहाई नहीं हुई, तो किसानों ने नाराजगी जताई। किसानों का आरोप है कि उनकी रिहाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। 29 किसानों को फिर से जेल भेज दिया गया है, जिससे किसानों में और भी गुस्सा है।
कल कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव
सूचना के मुताबिक, 29 किसानों को फिर से जेल भेज दिया गया है, जिससे किसानों में और भी गुस्सा है। किसानों ने इसे अन्याय बताते हुए विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। किसानों ने इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि यदि उनकी रिहाई नहीं होती है तो वे कल सूरजपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव करेंगे। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
किसानों ने अपनी आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए इस प्रदर्शन को और तेज करने का फैसला किया है। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि प्रशासन इस मामले पर क्या कदम उठाता है।