×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

Greater Noida Breaking: इंसानियत हुई शर्मसार, दोस्त ने की दोस्त की हत्या

ग्रेटर नोएडा: ज़ेवर के खुर्जा रोड पर एक दोस्त दूसरे दोस्त की जान का दुश्मन बन गया । शराब पीने के दौरान लड़ाई में दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी। दो दोस्तों में झगडा और फिर दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी । आरोपी को पुलिस ने मौके से किया अरेस्ट कर लिया है।
सोमवार देर रात दोनों दोस्त एक साथ शराब पी रहे थे । शराब के नशे में बनारसी नाम के व्यक्ति ने अपने ही दोस्त धीरेंद्र की आपसी विवाद में हत्या कर दी। ये पूरी घटना जेवर थाना क्षेत्र के खुर्जा रोड किनारे घटी । पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा जेवर खुर्जा रोड पर स्थित संजय पाराशर की कन्फेक्शनरी की दुकान है । जिस पर बनारसी सैनी और धीरेंद्र लेबर का काम करते थे। रात 11 बजे खाना खाने के बाद शराब के नशे में बनारसी सैनी और धीरेंद्र जाटव का आपस में विवाद हो गया । जिस पर बनारसी सैनी ने धीरेंद्र के सर पर लोहे की रॉड मार दी। इलाज के दौरान धीरेंद्र की मौत हो गई । बनारसी सैनी को मौके से हिरासत में लिया गया है। मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर शव का पंचायतनामा भर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close