Greater Noida Breaking : गौतमबुद्धनगर में पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी को आया हार्ट अटैक, नींद के दौरान ही चली गयी जान
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के दादरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी की मौत हो गयी। मौत की बाद परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक अभ्यर्थी शनिवार रात सो गया था, लेकिन रविवार सुबह जब उसे नींद से जगाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी।
तीन भाइयों कीआज पुलिस भर्ती की थी परीक्षा
तीन भाइयों की आज पुलिस भर्ती की परीक्षा थी। दादरी निवासी महबूब उर्फ़ अख्तर शनिवार रात परीक्षा की तैयारी करके सोया था, लेकिन रविवार को नहीं उठा। जब परिजनों ने उसे उठाया तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। महबूब के दो अन्य भाइयों की भी परीक्षा थी। लेकिन भाई की मौत के बाद केवल एक भाई ही परीक्षा में शामिल हुआ है। घटना के बाद दादरी में कोहराम मच गया है।
हार्ट अटैक से मौत से उठे कई सवाल
स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत के बाद दादरी की नयी आबादी मोहल्ले में कोहराम है। परिजनों का कहना है महबूब को कोई बीमारी नहीं थी और वह अपनी सेहत के लिए बहुत गंभीर था। परीक्षा को लेकर तनाव के चलते ही हार्ट अटैक का अनुमान लगाया जा रहा है।