crimeगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ग्रेटर नोएडा कार लूट का खुलासा, ट्रायल के बहाने छात्रों ने लूटी थी कार, घुमने फिरने के लिए दिया था घटना को अंजाम

ग्रेटर नोएडा (federal bharat news) : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने ट्रायल के बहाने कार लूटकर ले जाने के मामले का खुलासा किया है। इस संबंध में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। तीनों ने घूमने-फिरने, मौज-मस्ती और ऐशो-आराम के लिए कार लूट की इस घटना को अंजाम दिया था। तीनों की फैमिली बैकग्राउंड काफी मजबूत है।
तीनों कालेज के छात्र हैं
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा के अनुसार, पकड़े गए अभियुक्तों के नाम श्रेयस नागर, दीपांशु भाटी और अनिकेत नागर हैं। तीनों कालेज के छात्र हैं और ऐशो-आराम की जिंदगी व्यतीत करने के लिए कार लूटने जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया था। एडीसीपी के अनुसार, तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई थी। इसके लिए टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और सर्विलांस की मदद से तीनों का धरधबोचा और लूटी गई वैन्यू कार को बरामद कर लिया।
कार बाजार से लूटी थी कार
पुलिस ने बताया कि यह घटना 29 अगस्त की है। तीनों छात्र नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर मार्केट के कार बाजार में पहुंचे। इस बाजार में ओल्ड कारें मिल जाती हैं। तीनों ने कार डीलर से कार दिखाने के लिए कहा। उसने दो-तीन गाड़ियां दिखाई, जिसमें से तीनों ने वैन्य कार का ट्रायल करने की इच्छा दिखाई। डीलर से ट्रायल पर कार ली। ड़ीलर भी कार में सवार था। कुछ दूरी पर जाकर तीनों युवकों ने कार से डीलर को धक्का देकर नीचे उतार दिया और कार ले उड़े। इस संबंध में नॉलेज पार्क थाने में मामला दर्ज कराया गया था।

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close