×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Greater Noida : आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में पानी न आने से बवाल, स्कूली बच्चों की हुई छुट्टी…दफ्तर भी नहीं जा सके लोग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी में बुधवार सुबह पानी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सोसाइटी के लोग मेंटीनेंस विभाग के आफिस पर हंगाम कर रहे है। पानी को लेकर करीब छह घंटे से अधिक लोगों ने हंगामा किया। सोसाइटी में पानी न आने पर सोसाइटी में रहने वाले लोग अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के विरोध में खड़े हो गए। पानी न आने की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा सके। वहीं, आॅफिस जाने वाले लोगों की भी छृट्टी हो गई।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लेजर पार्क सोसाइटी में करीब 700 परिवार रहते है। बताया गया है कि मंगलवार रात से ही सोसाइटी में पानी की किल्लत होनी शुरू हो गई। सोसाइटी के रहने वाले अविनाश कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी मेंटीनेंस टीम को भी दी गई। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और न ही पानी का स्टॉक करने की कोशिश की गई। इसकी वजह से सुबह—सुबह सोसाइटी के रहने वाले लोगों के लिए समस्या खड़ी हो गई। उन्होंने बताया कि पानी न होने की वजह से लोग बाथरुम नहीं जा सके। बच्चों के स्कूल और लोग दफ्तर नहीं जा सके।

अविनाश ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8 बजे से पानी की समस्या होने पर पंप को चालू कराया गया था। लेकिन टैंक में पानी भरने की कोशिश नहीं की गई। उसके बाद देर रात 12 बजे से पानी का टैंक भरने के लिए कहा गया, उसके बाद भी लापरवाही बरती गई। जिसकी वजह से सोसाइटी में पानी की किल्लत हुई। हाल ही में सोसाइटी में एओए का गठन हुआ है। एओए लोगों की समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहे है।

अविनाश ने बताया कि एओए का हाल ही में गठन हुआ है। उन्होंने बताया कि वह अपनी जीत की ख़ुशी में इतने मस्त है कि लोगों की समस्या नहीं दिख रही है। उन्होंने बताया कि 12 से अधिक घंटे का टाइम बीत जाने के बाद भी एओए के सदस्य पानी की समस्या की सुध नहीं ले रहे है। मार्च के महीने में जहां क्लोज़िंग का प्रेशर होता है कि वहीं लोग ऑफ़िस तक नहीं जा पा रहे हैं। सुबह से सैकड़ों लोग मेंटेनेंस ऑफ़िस का घेराव करके बैठे हैं लेकिन AOA का कोई भी मेंबर उनकी सुध लेने तक नहीं आया है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close