ग्रेटर नोएडा: आबकारी विभाग और पुलिस की टीम पहुंची देर रात शराब के ठेकों पर, दिखा ऐसा नजारा
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के न्यू हैबतपुर स्थित शराब के दुकान पर हुई सेल्समैन की हत्या के बाद पुलिस और आबकारी विभाग एक्शन मोड़ में है। देर रात पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान जांच कि कही शराब टाइमिंग होने के बाद तो नहीं बेची जा रही है। इसके अलावा उन्होंने सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने देशी, अंग्रेजी और बीयर और मॉडल शॉप की सघन चेकिंग की।
आबकारी नियमों के मुताबिक शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक चल सकती हैं। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि निरीक्षण अभियान के तहत दादरी और बादलपुर एसपी के साथ मिलकर शराब की दुकानों की गहन जांच की गई। उन्होंने कहा, शराब ठेके मालिकों को आबकारी विभाग के नियमों के अनुसार काम करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि उनके सीसीटीवी कैमरे चौबीस घंटे काम कर रहे हैं और स्टॉक रजिस्टर को अपडेट रखें।” उन्होंने कहा कि समय—समय पर अन्य शराब की दुकानों को भी इस अभियान चलता रहेगा।
अधिकारी ने कहा कि सेल्सपर्सन को बिक्री समय के बाद शराब की दुकान चलाने पर जुर्माने के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें इस बात के लिए भी जागरूक किया गया कि यदि कोई ग्राहक आक्रामक हो जाए, तो उनकी दुकान पर लड़ाई की स्थिति में तुरंत 112 आपातकालीन नंबर डायल करें। डीईओ ने कहा कि स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने विक्रेताओं के साथ अपना संपर्क नंबर भी साझा किया। जिले में 25 मॉडल शॉप, 141 आईएमएफएल (भारतीय निर्मित विदेशी शराब) की दुकानें और 140 बीयर की दुकानें हैं।