उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

Greater Noida News: स्ट्रीट वेंडरों के रोजगार पर हमले के विरोध में पथ विक्रेता कर्मकारों ने दिया ज्ञापन

चौगानपुर डेरीन गांव ईकोटेक-3 के साप्ताहिक बाजार के वेंडरों के रोजगार पर ग्रेनो विकास प्राधिकरण के कर्मियों पर हमले का आरोप

ग्रेटर नोएडा।  डेरीन गांव ईकोटेक-3 ग्रेटर नोएडा के सप्ताहिक बाजार के पथ विक्रेताओं को कार्य करने से रोकने की शिकायत को लेकर पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन “सीटू” के महामंत्री गंगेश्वर दत्त शर्मा और कोषाध्यक्ष राम स्वारथ के नेतृत्व में स्ट्रीट वेंडरों का प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) के एसीईओ हिमांशु वर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) को संबोधित ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में क्या है कहा गयाज्ञापन में कहा गया है कि चौगानपुर डेरीन गांव ईकोटेक-3 ग्रेटर नोएडा पर लगने वाले सप्ताहिक बाजार के स्ट्रीट्स वेंडर्स (Streets Vendors) को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकर के कर्मचारियों ने 9 जुलाई की शाम को अचानक बाजार में पहुंचकर वेंडरों की लगी हुई दुकानों को जबरन बंद करा दिया। इसके चलते वेंडरों को आर्थिक नुकसान हुआ। वेंडरों को रोजगार करने से रोकना पथ विक्रेता अधिनियम का खुला उल्लंघन है।

वेंडिंग जान बनाकर जगह मिलेज्ञापन (Memorandum) में कहा गया है कि कई बार लिखित आवेदन देने के बाद भी वेंडर्स का सत्यापन कर उन्हें वेंडिंग जोन बनाकर जगह नहीं दी गई है तो फिर वेंडरों को कार्य करने से क्यों रोका जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि जब तक वेंडरों को व्यवस्थित करने की कार्रवाई पूरी नहीं हो जाती है तब तक उन्हें मौजूदा स्थान पर दुकान लगाने दी जाए।

बड़े प्रदर्शन की चेतावनी

पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री और सीटू के जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा है कि अगर नियम कानूनों का उल्लंघन कर पथ विक्रेताओं को परेशान किया जाएगा तो ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर यूनियन बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की होगी।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close