Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी के छात्र को गुजरात टाइटंस ने दो करोड़ में खरीदा, चांसलर ने दी बधाई
Greater Noida : शारदा के छात्र को दो करोड़ में गुजरात टाइटंस ने खरीदा, चांसलर ने दी बधाई
ग्रेनो के शारदा विश्वविद्यालय के छात्र व गेंदबाज सुशांत मिश्रा इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने। यह उनका तीसरा सीजन है। इसको लेकर विश्वविद्यालय चांसलर पीके गुप्ता व वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा ने स्टूडेंट वेलफेयर डिपार्टमेंट के डीन बीके सिंह और स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के स्टाफ को बधाई दी। टीम ने उनके लिए 2.2 करोड़ रुपये की बोली लगाई। अपने चयन पर सुशांत ने कहा कि उम्मीद नही थी कि इतना अधिक प्राइस मिलेगा में टीम के इस उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा।
विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार ने बताया कि सुशांत मिश्रा शारदा स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटी एंड सोशल साइंस के बीए सेकंड ईयर के छात्र है। 2019 में उसने इंडिया अंडर-19 के लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप भी खेला। 2020 में आरसीबी के साथ नेट गेंदबाजी भी की और 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेस प्राइस 20 लाख में बिके थे। फिलहाल झारखंड की रणजी टीम से खेल रहे है। उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धि से पूरा विश्वविद्यालय खुशी की लहर है। शारदा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट दूसरे क्षेत्र के साथ स्पोर्ट्स में अपना परचम लहरा रहे है।