crimeउत्तर प्रदेशगाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्ट

Greater Noida Hindi News: एटीएम बूथ पर जाएं तो रहें सावधान, कहीं ठगों के चक्कर में न फंस जाएं

एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को ठगने वाला शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लोगों से ठगे गए 22 एटीएम कार्डों को उसके पास से पुलिस ने किया बरामद

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना दादरी की पुलिस ने एक शातिर एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लोगों से धोखाधड़ी से बदले गए 22 एटीएम कार्ड और एक लाख पांच हजार रुपये बरामद किए हैं।

कौन है एटीएम बदलने वाला शातिर ठग

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि थाना दादरी पुलिस ने कल मंगलवार को एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर ठग आमिर सैफी (उम्र करीब 23 साल) निवासी – फ्लैट नंबर- 164 खन्ना नगर कालोनी थाना अंकुर नगर जिला गाजियाबाद को विभिन्न माध्यमों से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पीएनबी बैंक एटीएम रेलवे रोड के पास से गिरफ्तार किया।

कैसे करता था लोगों से धोखाधड़ी

उन्होंने बताया कि आमिर ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उसके पास से बरामद सभी एटीएम कार्ड और रुपये उसने अपने साथी आबिद निवासी ए-1 कालोनी जलालपुर रोड मुरादनगर गाजियाबाद के साथ मिलकर लोगों के बदले थे। आबिद रिश्ते में मेरा जीजा है। व दोनों मिलकर मौका पाकर एटीएम में आए लोगों को बहला-फुसलाकर पहले उनका एटीएम पिन देख लेते हैं और फिर उनका एटीएम लेकर अपने पास रखे एटीएम से बदल देते थे। उसके बाद हम उस एटीएम कार्ड से कैश निकाल लेते थे। बची हुई एटीएम की लिमिट से अलग-अलग जगह से शॉपिंग करते थे। जीजा आबिद अभी गाजियाबाद जेल में है। इसलिए मैं अकेले ही एटीएम बदलने आ गया था।

सौ से अधिक लोगों के एटीएण कार्ड बदले

उसने पूछताछ में यह भी बताया कि उसने अपने जीजा के साथ मिलकर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, एनसीआर में अलग-अलग जगहों से एक सौ से अधिक लोगों के एटीएम कार्ड बदल लिए थे। कड़ाई से पूछताछ में उसने बताया कि जीजा-साले ने दोनों मिलकर दादरी क्षेत्र से भी कई बार लोगों के एटीएम कार्ड बदले हैं। अब से करीब एक साल पहले इसी पीएनबी बैंक के एटीएम से एक व्यक्ति का एटीएम बदला था जिसके एटीएम से दोनों ने कई दिनों तक एटीएम कार्ड की लिमिट के हिसाब से कैश निकाला और शॉपिंग की। जो रुपये उन दोनों ने निकाला था उसे आपस में आधा-आधा बांट लिए थे। जो रुपये उसके पास से मिले हैं ये उसी एटीएम से निकाले हुए रूपयों मे से बचे हुए हैं। आमिर के खिलाफ दादरी, थाना टीला मोड़ गाजियाबाद, थाना खोडा, थाना दयालपुर दिल्ली, थाना भजनपुरा दिल्ली, थाना वजीराबाद दिल्ली, थाना आदर्श नगर दिल्ली, थाना आनन्द पर्वत दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close