crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

Greater Noida Hindi News: क्रिकेट खेलने पार्क में गए बच्चे का तलाब में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

घर वालों को हत्या की आशंका, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम, पिता ने पुलिस को बच्चे के गायब होने की दी थी सूचना

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के झट्टा गांव में रहने वाले एक सात साल के बच्चे आदित्य का शव बुधवार को शहीद भगत सिंह पार्क स्थित तालाब में मिला है। आदित्य अपने घर वालों से यह कहकर गया था कि वह क्रिकेट खेलने जा रहा है। जब वह घर नहीं लौटा तो उसके पिता ने उसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने की जांच

बच्चे के पिता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी। उसने आदित्य के दोस्तों से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह शाम को करीब छह बजे क्रिकेट खेलकर यहां चला गया था।

पिता ने दी थी पुलिस को जानकारी

पुलिस ने बताया कि 4 जुलाई की रात में थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के गड्ढा मार्केट के पास रहने वाले धवल राम ने डॉयल-112 पर सूचना दी उसका सात साल का बेटा आदित्य नहीं मिल रहा है। वह अपने दोस्तों के साथ शहीद भगत सिंह पार्क में खेल रहा था। इस सूचना पर पुलिस ने शहीद भगत सिंह पार्क में स्थित तालाब में तलाश किया तो वहां बच्चे का शव बरामद हुआ। शव पर कोई जाहिरा तौर पर चोट के निशान नहीं है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उधर, आदित्य के परिवार वालों बच्चे के हत्या की आशंका जताई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। वह इसे भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close