×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टपंजाबबिहारहरियाणा

Greater Noida Hindi News: सिर्फ पंजाब में बिकने वाली शराब ग्रेटर नोएडा में पकड़ी गई

दस लाख की शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, बिहार ले रहे थे तस्करी के शराब को, शराबबंदी लागू होने से वहां अच्छी कीमत मिल जाती है

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने यहां शराब का जखीरा पकड़ा। यह शराब सिर्फ पंजाब में बिकने के लिए मान्य थी। पकड़ी गई शराब की कीमत दस लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिस कैंटर ट्रक में शराब की तस्करी हो रही थी पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है।

कौन है पकड़ा गया शराब तस्कर

थाना नालेज पार्क पुलिस ने आज बृहस्पतिवार को विभिन्न स्रोतों और गोपनीय सूचना के आधार पर अवैध शराब की तस्करी करने के आरोप में जुनेद (उम्र 34 वर्ष) निवासी ग्राम रंशिका थाना हथीन जिला पलवल (हरियाणा) को यहां सफीपुर कट से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से वह कैंटर जिसमें 1500 बोतल (125 पेटी) शराब भरी हुई थी को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बरामद शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी है।

तस्करी का यह तरीका अपनाया

इस मामले में तस्कर के विरुद्ध थाना नॉलेज पार्क पर आबकारी एक्ट की धारा 63/72 और भादवि की धारा 482 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शराब तस्करी के आरोपी जुनेद ने कैंटर ट्रक में प्लास्टिक की टेबल के बीच के हिस्से को काटकर 167 पेटी सिर्फ पंजाब राज्य में बिकने के लिए मान्य अंग्रेजी शराब की पेटियां बीच में रखा था। पुलिस से बचने के लिए ऊपर और नीचे सही टेबल लगा दिया था।

बिहार ले जा रहा था शराब

पूछताछ में जुनेद ने पुलिस को बताया कि पंजाब राज्य से बहुत सस्ते दामों में शराब खरीदकर बिहार राज्य में ले जाकर अधिक कीमत में बेच देता था। बिहार में शराबबंदी लागू है। इस कारण वहां अवैध शराब की खपत और मांग बहुत है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close