×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

Greater Noida Hindi News: लक्जरी कारों को बनाते थे अपना निशाना, दो शातिर चोर गिरफ्तार

दोनों के पास से एक क्रेटा कार व वैगनार कार सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद, चोरी करने के साथ ही कारों फौरन ठिकने लगा देते थे

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना बीटा-2 की पुलिस ने लग्जरी कारों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए दो लक्जरी कारों सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं।

कौन हैं लक्जरी कारों के शातिर चोर

थाना बीटा-2 की पुलिस ने आज बुधवार को लग्जरी कार चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य सोनू कश्यप मूल निवासी गांब फरीदपुर थाना घरौंदा जिला करनाल (हरियाणा) और वर्तमान निवासी भोला कालोनी घरौदा थाना घरौदा जिला करनाल हरियाणा और खलील अहमद उर्फ इदरीश निवासी गांव मडन थाना असमौली जिला संम्भल वर्तमान निवासी ए 86 सेक्टर-3 नया मुरादाबाद फाखवाडा जिला मुरादाबाद को विभिन्न स्रोतों से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर रियान गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है।

कैसे देते थे अपराध को अंजाम

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के लग्जरी वाहन चोर हैं। वे चोरी किए गए वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगी कारों से रेकी कर डिवाइस और टूल किट के जरिये लॉक खोल लेते और कार चुरा लेते थे। वे चोरी किए गए कारों को पार्ट्स के रूप में बेच देते थे।

उनके पास से बरामद दिल्ली से चोरी क्रेटा कार से 30 मई 2023 को अल्फा-1 थाना क्षेत्र बीटा-2 में आकर फॉरच्यूनर कार चुराई थी। उन्होंने इसी क्रेटा कार से अलग फर्जी नंबर प्लेट लगाकर 1 जून 2023 को कसाना टावर कॉमर्शियल बेल्ट अल्फा-1 थाना क्षेत्र बीटा-2 से फार्चुनर कार को चुरा लिया था। दोनों चोरी गए कारों के मामले में थाना बीटा-2 पर रिपोर्ट दर्ज है।

सोनू कश्यप के खिलाफ दिल्ली, गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में कार चोरी के एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। खलील के खिलाफ भी गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।

क्या हुआ इनके पास से बरामद

दोनों के पास से क्रेटा कार, कार वैगनॉर, 16 चाबियां, आठ नंबर प्लेट, कार खोलने में प्रयोग होने वाले औजार (2 टी पाने व 2 पेचकस, एक वायर कटर, दो मास्टर चाबी, एक प्लास), चार एसीएम व एक हैंडिल लॉक, दो आधार कार्ड की फोटो और दो आरसी की फोटो कापी और 37 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close