×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजस्थान

Greater Noida Hindi News: उम्र मात्र 22 वर्ष लेकिन फाइव व सेवन स्टार होटलों को ठगता था, कैसे करता था ठगी

 पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार, उसके पास से दो मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड और आधार कार्ड की प्रति बरामद

ग्रेटर नोएडा। उम्र मात्र उसकी 22 वर्ष है। लेकिन इतनी ही उम्र में वह फाइव व सेवन स्टार होटलों के साथ आराम से ठगी करता था। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सूरजपुर की पुलिस ने एक ऐसे ही ठग को गिरफ्तार  किया है। यह ठग टेलीग्राम एप से आनलाइन क्रेडिट कार्ड हैक लेता था। फिर उसे एडिट कर फाइव स्टार और सेवन स्टार होटलों के साथ धोखाधड़ी करता था।

कौन यह कम उम्र का ठग

थाना सूरजपुर पुलिस ने आज बृहस्पतिवार को YOUTUBE  के माध्यम से आनलाइन क्रेडिट कार्ड के नंबरों की हैकिग कर फर्जी तरीके से एडिट कर और फर्जी ही आईडी इस्तेमाल कर पांच सितारा (Five star) और सात सितारा (Seven Star) होटलों के साथ धोखाधड़ी (Fraud) के आरोप में अक्षय मगावा (उम्र मात्र 22 वर्ष) निवासी गोडाबास थाना नीमका जिला सीकर (राजस्थान) को मोजर बीयर गोलचक्कर से गिरफ्तार किया है।

कैसे करता था ठगी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अक्षय YOUTUBE के माध्यम से हैकिंग सिखाने वाले ग्रुप में जुड़कर विभिन्न देशों और भारत के क्रेड़िट कार्डो को फर्जी तरीके से एडिट कर POS मशीन द्वारा जिन होटलों मे कोई OTP और पासवर्ड बताने की जरूरत नहीं पड़ती, उन वीआईपी होटलों में एडिट किए हुए क्रेडिट से पेमेंट कर मौज मस्ती करता था। टेलीग्राम के ग्रुप में ही इस तरह की एक साइट unitedshop.su अक्षय ने रजिस्ट्रेशन login id बनाकर कर भारत व अन्य देशों के क्रेडिट कार्डों की डिटेल हासिल कर उसने भी unitedshop.su  पर अपनी आईडी बना ली थी। इस साइट पर उपलब्ध कराए गए क्रेडिट कार्ड नंबर को picsart App के माध्यम से एडिट कर लेता था और क्रेडिट कार्ड नंबर पर पेस्ट कर ट्रैवल एजेंट बनकर अपनी मेल आईडी से POS मशीन से पेमेंट हासिल कर वीआईपी होटलों (सेवन स्टार व फाइव स्टार) से अपनी मेल आईडी  पर CC AUTHORISATION FORM प्राप्त कर FORM को सोशल मीडिया साइटों से लेकर विभिन्न वैध आधार कार्डों को अपनी पहचान बताकर बुक करता था। फिर हासिल किए गए क्रेडिट कार्ड नंबर से पेमेंट कनफर्म (Payment confirmed) होने के बाद होटलों से कुछ समय बाद बुंकिग कनफर्मेशन व पेमेंट स्लिप उसकी  मेल आईडी पर प्राप्त कर लेता था। फिर वह अपने दोस्तों को बिना बताए ही उन्हें पार्टी की बताकर स्वयं और उनको बुक किए गए होटलों में मौज-मस्ती कराता था। इसमें आरोपी का कोई पैसा भी खर्च नही होता था तथा होटलों में चैक इन (Check in) के समय पर पहले से सोशल मीडिया से प्राप्त आधार कार्डों को अपने मोबाइल फोन में दिखाकर फर्जी नामों से होटलों में प्रवेश कर जाते थे। फिर मौज मस्ती कर बाहर आ जाते थे। टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े हुए लोगों को भी यह सुविधा कम दाम में उनकी मांग पर उन्हें भी उपलब्ध कराता था और उनसे रकम ऐंठ लेता था।

30 वीआईपी होटलों से कर चुका है ठगी

अक्षय अब तक 25 से 30 वीआईपी होटलों में पांच सितारा और सात सितारा होटलों रेडीसन ब्लू (Radisson Blu), होलीडे इन (Holiday Inn) आदि में बुंकिग कर चुका है। हाल ही में 8 जुलाई को ग्रेटर नोएडा स्थित पांच सितारा क्राउन प्लाजा होटल में इसी तरह आनलाइन फर्जी तरीके से sureshtravels एजेंट बनकर क्रेडिट कार्ड नंबर 4057854018213706 से बुंकिग की थी। होटल बुकिंग के 60,000 रुपये की कनफर्मेशन स्लिप प्राप्त होने पर अक्षय ने अपने दोस्तों को साथ लेकर उन्हें पार्टी देने को कहकर क्राउन प्लाजा होटल में मौज मस्ती कराई थी।

अन्य से धोखे की जानकारी जुटा रही पुलिस

आरोपी अक्षय के खिलाफ थाना सूरजपुर पर भादवि की धारा 420/467/468/471 व 66 सी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया किया गया है। अक्षय ने अन्य किन-किन होटलों से धोखाधड़ी की है, इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close