Greater Noida Hindi News: महिलाओं और युवाओं ने संभाली आंदोलन की कमान, गांव-गांव में लोगों से साध रहे संपर्क
दोनों ने अपनी-अपनी टीमें गठित कर ग्रेटर नोएडा ईस्ट व और वेस्ट में 18 जुलाई को आयोजित महापंचायत के प्रचार-प्रसार में जुटीं
ग्रेटर नोएडा। किसान सभा द्वारा 18 जुलाई को प्रस्तावित आंदोलन की तैयारियों के सिलसिले में नौजवानों, महिलाओं और किसानों की टीम ग्रेटर नोएडा ईस्ट और वेस्ट में जोर-शोर से प्रचार में जुट गई हैं। लगातार प्रचार के पांचवे दिन महिलाओं ने आज सुनपुरा भनौता खेड़ी ककरेट में संपर्क कर 18 जुलाई के आंदोलन में शामिल होने के लिए महिलाओं और किसानों से संपर्क किया। इस दिन किसानों की महापंचायत आयोजित की गई है। टीमों ने महापंचायत मे शामिल की अपील होने की उनसे अपील की।
सैनी गांव में हुई पंचायत
इसी क्रम में किसान सभा वेस्ट की प्रचार टीम वीर सिंह नागर संयोजक किसान सभा के नेतृत्व में जिसमें गवरी मुखिया सुरेश यादव ब्रह्मपाल सूबेदार हरेंद्र खारी शामिल रहे। टीम ने सैनी गांव में पंचायत की। गांव की पंचायत में अधिक सक्रिय किसानों ने हिस्सा लिया। पंचायत में शामिल दौलत प्रधान, डॉक्टर जगदीश, बिजेंद्र नागर, रणसिंह मास्टर, करण सिंह नागर, आकाश नागर, अमित नागर, मोनू मुखिया, सतीश नागर आदि ने अपने गांव में किसान सभा की सदस्यता अभियान चलाकर कमेटी बनाने का वादा किया।
युवाओं ने बैठक की
इसी क्रम में आज बुधवार को जिला स्तर की नौजवानों की कमेटी जिसमें शशांक भाटी, प्रशांत भाटी, मोहित नागर, मोहित यादव, मोहित भाटी आदि ने ग्राम खानपुर में सुमित भाटी के यहां बैठक की। यहां नौजवानों की कमेटी बनाई गई। खानपुर गांव के युवाओं ने बड़ी संख्या में बढ़-चढ़कर 18 जुलाई के आंदोलन में हिस्सा लेने का वादा किया। जिला स्तर की नौजवान कमेटी हर गांव में नौजवानों की टीम बनाकर 18 जुलाई के आंदोलन के लिए प्रचार में जुटी हुई हैं।
किसानों में आक्रोश
सूबेदार ब्रह्मपाल ने सैनी गांव में बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र के किसानों में सरकार और प्राधिकरण की वादाखिलाफी के विरोध में भारी आक्रोश है। हजारों की संख्या में किसान 18 जुलाई को प्राधिकरण पर आंदोलन शुरू करेंगे। मोहित भाटी ने खानपुर गांव में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लड़ाई हमने आरपार के मूड से शुरू की है। हर कीमत चुकाने को नौजवान तैयार हैं। 10 परसेंट सहित अन्य मुद्दों को हल करवाकर ही दम लिया जाएगा। आंदोलन न रुकेगा न थकेगा आगे ही बढ़ता ही रहेगा।
विपक्षी पार्टियां सहयोग के लिए तैयार
किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रुपेश वर्मा ने खानपुर गांव में युवाओं को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि अन्य सभी किसान संगठन और विपक्षी पार्टियां आंदोलन में सहयोग, समर्थन और हिस्सा लेने को तैयार हैं। यदि सरकार ने मुद्दों को हल नहीं किया तो सरकार को इसकी कीमत राजनीतिक तौर पर चुकानी पड़ेगी। किसान विरोधी ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Greater Noida Industrial Development Authority) की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का ट्रांसफर किसान आंदोलन के कारण ही हुआ है। नए सीईओ के सामने चुनौती है कि वह किसानों से किए गए लिखित समझौते का पालन करें अन्यथा नए सीईओ को भी किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। इसी क्रम में घंघोला गांव कमेटी की नौजवानों की बैठक हुई। बैठक में 18 जुलाई के आंदोलन की तैयारी के बाबत विचार-विमर्श (Discussion) हुआ। युवा कमेटी में अभय भाटी एवं अन्य नौजवानों ने हिस्सा लिया। उनको तैयारी के लिए किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने आवश्यक जानकारियां दी। आज के प्रचार अभियान और बैठक में तिलक देवी, गीता देवी, विनोद सरपंच, अजब सिंह नेताजी, आकाश नागर, राजू नागर, सतपाल नागर, पीतम नागर, बिट्टू नागर, कालू, जयवीर नागर, महेश नागर, रोहित, धर्मी बसोया, राजेंद्र नागर एडवोकेट, मनोज नेताजी, राजेंद्र एडवोकेट, जुनपत एवं सादोपुर गांव की महिला शक्ति शामिल रहीं।