Greater Noida News : जीबीयू में बीसीए के स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत, ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर को भी आया हार्ट अटैक
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के जीबीयू में पढ़ने वाले बीसीए के छात्र की हार्टअटैक से मौत हो गई। सात जनवरी को 22 वर्षीय बीसीए फाइलन ईयर का स्टूडेंट की मौत हुई थी। वहीं, आॅपरेशन कर रहे डॉक्टर को भी हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद डॉक्टर को भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उनकी निजी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी कराई गई है। जिसमें दिल की आर्टरी में ब्लाकेज आई।
दादरी कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रवीण पवार के बेटे मयंक गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी (जीबीयू) में बीसीए फाइनल ईयर का छात्र था। वह घर का इकलौता चिराग था। यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। स्टूडेंट मयंक को बेहोश होने पर कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में हुई जांच में हार्टअटैक से मौत की पुष्टि की है। प्रवीण पवार ने बताया कि तीन माह पहले ही उसका चेकअप कराया था। पहले से उसे कोई दिक्कत नहीं थी।
ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर को आया हार्ट अटैक
सेक्टर-39 के जिला अस्पताल में आई सर्जन डॉक्टर यतेंद्र कुमार मरीज की आंख का ऑपरेशन करते वक्त हार्ट अटैक आ गया। ईसीजी जांच कराई तो हार्ट में हार्ट में परेशानी आई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसी दौरान उन्हें पसीना आने लगा। डॉक्टर को घबराहट हुई और ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। कार्डियोलॉजी टीम ने उनकी जांच की। जांच में उनकी सिंगल आर्टरी में 100 फीसदी ब्लॉकेज होने से हार्ट अटैक की जानकारी हुई।