×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से 19 बल्लेबाज हुए आउट, नामांकन खारिज होने पर प्रत्याशियों ने लगाए गंभीर आरोप

ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। इस लोकसभा सीट पर 34 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। चुनाव आयोग ने 19 प्रत्याशियों का पर्चा खारिज कर दिया है। अब गौतमबुद्ध नगर संसदीय सीट पर केवल 15 उम्मीदवार की बैंटिंग करेंगे। जिन प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए हैं, उन्होंने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके आरोपों को निराधार बताया है। साथ ही पूरी निष्पक्षता के साथ जांच की बात कही है।

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 28 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक नामांकन की प्रक्रिया चली। जिसमें कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र जमा किए। पांच अप्रैल को हुई स्क्रुटनी के बाद 34 में से 15 नामांकन सही पाए गए। कई प्रत्याशी अपने नामांकन पत्रों की जांच कराने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जिन्हें बुलाकर उनके सामने जांच की गई। इस दौरान नामांकन पत्रों में कमी पाए जाने पर 19 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए। वहीं, दो प्रत्याशियों ने जानबूझकर नामांकन खारिज करने का आरोप लगाया है। नाराज दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उनकी पार्टी के प्रत्याशी यतेंद्र शर्मा का पर्चा जानबूझकर खारिज करने का आरोप लगाया है। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील गौतम का आरोप है, कि वह अपने साथ दस प्रस्तावकों को लेकर गए थे। लेकिन रिर्टनिंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया गया। उनका पर्चा जानबूझकर निरस्त किया गया है।

इनके नामांकन पाए गए सही

भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा, बसपा के राजेंद्र सोलंकी, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉ. महेंद्र सिंह नागर, नेशनल पार्टी के किशोर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी के नरेश नौटियाल, वीरों के वीर इंडिया पार्टी के भीम प्रकाश जिज्ञासु, सुभाषवादी भारतीय समाजवार्दी पार्टी के नारावेदश्वर, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मनीष कुमार द्विवेदी, सुपर पावर इंडिया पार्टी के रणसिंह डूडी, जयहिंद नेशनल पार्टी के राजीव मिश्रा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी कु. शालू और निर्दलीय प्रत्याशी पराग कौशिक, महकार सिंह, मौ. मुमताज आलम और शिवम आशुतोष के नामांकन सही पाए गए हैं।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close