Greater Noida News : बॉम्बे के बाद गौतमबुद्धनगर बना निवेशकों की बड़ी पसंद, ग्रेटर नोएडा में वाणिज्यिक भूखंडों के दामों में आया बड़ा उछाल, रिजर्व प्राइस से 46 करोड़ रुपये अधिक कीमत बिके पांच भूखंड, अल्फ़ा दो में बनेंगे होटल और मॉल
ग्रेटर नोएडा : बॉम्बे के बाद उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा निवेशकों की बड़ी पसंद बन गया है। ग्रेटर नोएडा में वाणिज्यिक भूखंडों के दामों में बड़ा उछाल आ गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रिजर्व प्राइस से 47 करोड़ अधिक कीमत पर पांच भूखंडों का आबंटन किया है। ये भूखंड ग्रेटर नोएडा के अल्फ़ा दू में है। इन पर मॉल और होटल बनेंगे।
बिड में 46 करोड़ अधिक प्राधिकरण को हुई आय
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर वाणिज्यिक विभाग की तरफ से बीते 10 नवंबर को 4 एफएआर वाले कामर्शियल भूखंडों की स्कीम निकाली थी। पंजीकरण की आखिरी तिथि 01 दिसंबर थी और डाक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 08 दिसंबर थी। प्राधिकरण की इस योजना के 5 भूखंडों के लिए सोमवार को बिड हुई। ये पांचों भूखंड सेक्टर अल्फा टू में स्थित हैं। इनमें से सी-2, अल्फा टू का एरिया 11,500 वर्ग मीटर का है। इस भूखंड की रिजर्व प्राइस से कीमत लगभग 109 करोड़ रुपये थी। यह भूखंड लगभग 115 करोड़ रुपये में बिका।
40 फीसदी अधिक दर पर बाइक चार अन्य भूखंड
शेष चारों भूखंड (एसएलसी-3/1, एसएलसी -3/2, एसएलसी-3/3 और एसएलसी-3/4) 2580-2580 वर्ग मीटर के हैं। इनकी रिजर्व प्राइस के हिसाब से प्रत्येक भूखंड की कीमत 35.28 करोड़ रखी गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि ये भूखंड रिजर्व प्राइस से औसतन 40 फीसदी अधिक दर पर बिके हैं। इन चारों में से एक भूखंड 35.98 करोड़, दूसरा 33.28 करोड़, तीसरा 34.26 करोड़ और चौथा भूखंड 34.02 करोड़ रुपये में बिका। इस तरह इन पांच भूखंडों से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 46 करोड़ रुपये अधिक प्राप्त हुए हैं। इन भूखंडों पर कामर्शियल काम्प्लेक्स बनने से आसपास के लोगों को रोजमर्रा के सामान खरीदने की जरूरत भी पूरी हो सकेगी।