उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडा

Greater Noida News : किसानों का एलान, प्राधिकरण के दोनों गेटों पर करेंगे तालाबंदी

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में धरना दे रहे किसानों ने 12 सितम्बर को प्राधिकरण के दोनों गेटों पर तालाबंदी करने की घोषणा की है।
सोमवार को धरने की अध्यक्षता शांति देवी व संचालन सतीश यादव ने किया। किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने बताया कि 12 सितंबर की तैयारी के लिए हमने गांव-गांव में मीटिंगों का दौर शुरू कर दिया है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

किसान नेता ने बताया कि प्राधिकरण के दोनों गेटों को बंद कर आर पार की लड़ाई की जाएगी। धरने में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार किसानों और मजदूरों का वोट तो लेना चाहती है, परंतु उनके मुद्दे हल करना नहीं चाहती है। जिले के अंदर तीनों प्राधिकरणों पर लंबे समय से किसानों के आंदोलन चल रहे हैं, परंतु किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सदन के अंदर किसानों के आंदोलन से संबंधित प्रश्न उठाया था, परंतु सरकार ने उन सवालों का जवाब देना भी उचित नहीं समझा। किसानों की पीड़ा जायज है और उन्हें उनका अधिकार मिलना ही चाहिए। हम बहुत जल्द पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें धरने पर बुलाने के लिए समय लेंगे।

धरने में ये रहे शामिल
सोमवार के धरने में मुख्य रूप से वीर सिंह नागर, हरेंद्र खारी, संजय नागर, नरेंद्र भाटी, निरंकार प्रधान, संदीप भाटी, अजी पाल भाटी, सुशांत भाटी, खुशी गुर्जर, कृष्णपाल भाटी, अजीत प्रधान, निशांत रावल, धीरज भाटी, डॉ जगदीश नागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, डॉक्टर सलेक यादव, हनीफ ठेकेदार यतेंद्र, मैनेजर राम सिंह नागर, चतर सिंह, अजीत सिंह, सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close