उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाधर्म-कर्मनोएडानोएडा वेस्ट

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में इस दिन लगेगा बाबा श्याम का भव्य दरबार, तीन सितम्बर को निकलेगी भव्य निशान यात्रा

ग्रेटर नोएडा: श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा द्वारा एक दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस शुक्रवार को आयोजित की गई। इस कांफ्रेंस को सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड में रखा गया था।
समिति द्वारा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन 3 सितंबर 2023 दिन रविवार को शाम 5 बजे से सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईट 4 में किया जा रहा है। 3 सितंबर की सुबह 10 बजे निशान यात्रा शक्ति मंदिर साईट 4 से शुरू होकर संकीर्तन स्थल पर पहुँचेगी। संकीर्तन में खाटूश्याम मंदिर के ट्रस्टी और सेवादार मानवेन्द्र चौहान व भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, मुकेश बांगड़ा, भावना स्वरांजलि, और सुरेश चंद गुप्ता उपस्थित रहेंगे। संकीर्तन में लगभग 5 हजार लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की गयी है।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरे, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिसकर्मी, 100 सिक्योरिटी गार्ड के साथ साथ सेवादार मौजूद रहेंगे। इस प्रेस कांफ्रेंस में मुकुल गोयल, आदित्य अग्रवाल, सुरेश गर्ग, अंकित अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, कपिल गुप्ता, विनय गुप्ता, विजय अग्रवाल, वैभव बंसल, शुभम मांगलिक, पीयूष गोयल, बंटी अग्रवाल, चेतन शर्मा, शुभम गोयल, सौरभ सिंघल, आधार जिंदल, विकास गर्ग, तरंग तायल, सौरभ अग्रवाल, मुकेश गोयल, पीयूष गर्ग, नवनीत अग्रवाल, सुमित गोयल, रोहित गोयल,आकाश गर्ग, पंकज गर्ग, गौतम गुप्ता ,प्रदीप अग्रवाल, शिवम् सिंघल, अंकुर अग्रवाल के साथ सभी वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close