उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के लोगों के लिए बड़ी खबर, नेविगेशन और रडार के बीच एयरक्राफ्ट उड़ा कर किया गया जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण

ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है और दिसंबर तक एयरपोर्ट चालू हो जाएगा। एयरपोर्ट के चालू होने से पहले कैलिब्रेशन फ्लाइट नेविगेशन और रनवे लाइट और एयरस्पेस के परीक्षण का काम किया गया। जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के सभी उपकरण बाधारहित तरीके से काम कर रहे हैं। जांच के लिए 30 मिनट तक बीचक्राफ्ट किंग एयर बी 300 एयरपोर्ट के ऊपर उड़ाया गया और सभी उपकरणों की जानकारी सही पाई गई। यह जानकारी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजेंसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजेंसी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो को पायलट की केबिन से बनाया गया है, जिससे लगता है कि प्लेन पर सवार है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर से लिखा गया है कि साफ और धूप के दिन डीबीओआर कैलिब्रेशन फ्लाइट के लिए बेहतर मंच प्रदान किया जो ऐसी तमाम उड़ानों में से पहले उड़ान है बीच क्राफ्ट किंग नियर बी 300 ने आसमान में उड़ान भरी जिससे सुनिश्चित हो सके की एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सभी उपकरण बाधारहित तरीके से कम कर रहे हैं।

एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार हवाई संचालन के लिए सबसे बड़ी बाधा के रडार को लेकर थी जो पिछले 27 मार्च को रूप से भारत आ गया और बृहस्पतिवार को इसे स्थापित कर दिया गया है 5 सितंबर तक रडार की कमिशनिंग हो जाएगी। ऑटोमेटिक डिपेंडेंट सर्विलांस ब्रॉडकास्ट (एडीएस-बी), एडवांस सरफेस मूवमेंट गाइडेंट्स एंड कंट्रोल सिस्टम (एएसएमजीसीएस), आटोमेशन सिस्टम और सरफेस मूवमेंट रडार (एसएमआर) का काम चल रहा है।

जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है जिसके चालू होने के बाद यहां से प्रतिदिन डेढ़ सौ विमान उड़ान भर सकेंगे. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य 1334 हेक्टेयर में हो रहा है। 3900 मीटर लंबा रनवे बनकर तैयार हो चुका है इसके बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर पर शीशे और डॉक्टर लगाने का काम पूरा किया जा रहा है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close