×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Greater Noida News : 4859 करोड़ से चमकेगा शहर, प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में बजट पर लगाई मोहर

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बैठक में 2024–25 का बजट सहमति से पारित हो गया। कुल 4859 करोड़ रुपए से शहर चमकेगा। इस धनराशि से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खूब विकास के काम होंगे।

930 करोड़ की धनराशि से बदलेगा ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बैठक में 930 करोड़ की धनराशि से ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विकास के वो काम होंगे, जिनका लम्बे अरसे से लोग इंतज़ार कर रहे थे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अस्पताल की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। उद्यानीकरण के लिए 43 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। फुटओवर ब्रिज, अंडरपास, एसटीपी, विद्युत सबस्टेशन, नये कॉलेज के निर्माण, अल्फा मार्किट का पुनर्विकास, कासना सुरजपुर का पुनर्विकास कार्य, बस शेल्टर, गंगाजल का अवशेष कार्य जैसे कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

प्राधिकरण को 5860 करोड़ रुपए के राजस्व प्राप्ति की आशंका

इस वर्ष जमीन अधिग्रहण पर 1200 करोड़ रुपए और विकास एवं निर्माण कार्यों पर 1272 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। इसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष में 5860 करोड़ रुपए की प्राप्ति का भी लक्ष्य रखा है।

520 करोड़ से होंगे गांव में विकास कार्य
किसानों और ग्रामीणों की समस्यों को देखते हुए बजट में 520 करोड़ की धनराशि गांव के विकास के लिए होंगे। इन पैसों से प्राधिकरण के गांव में सड़कों और अन्य विकास के कार्य किये जाएंगे। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं पर 957 करोड़ रुपए का भुगतान भी प्रस्तावित है। इसके अलावा प्राधिकरण ने अपना क़र्ज़ भी कम करने के लिए इस साल 1500 करोड़ रुपए के लोन का भुगतान करने का भी लक्ष्य रखा है।

बोर्ड बैठक में ये रहे शामिल
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त और नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 134 में बोर्ड बैठक संपन्न हुई, जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम. यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम व सौम्य श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ अधिकारीगण और बोर्ड के सदस्य शामिल हुए।

admin_federal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close