Greater Noida News : एक मार्च की बोर्ड बैठक में नहीं रखे जायेंगे किसानों के प्रस्ताव, किसान देरी पर प्राधिकरण के खिलाफ भड़के
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ से बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ता मिले और एक मार्च को होने वाली बोर्ड बैठक में किसानों के मुद्दे रखने पर जानकारी हासिल की।
जिलाध्यक्ष रुपेश वर्मा के नेतृत्व में किसान बुधवार को ओएसडी हिमांशु वर्मा, एसीईओ सुनील सिंह से मिले। जिला अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा ने किसान सभा के प्राधिकरण के साथ 16 सितंबर 2023 को हुए समझौते से अवगत कराया एवं आबादी सहित जो मुद्दे लंबित है, उन्हें प्राधिकरण के स्तर पर बोर्ड बैठक में ले जाने का प्रस्ताव रखा। अधिकारियों ने अवगत कराया कि एक मार्च को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में अत्यंत संक्षिप्त एजेंडे को ले जाया जा रहा है। किसानों का एजेंडा अभी तैयार नहीं है। किसानों के मुद्दे अगली बैठक में ही ले जाना संभव होगा। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि किसानों के काम लगातार लेट हो रहे हैं।
किसानों की ये मांग
आबादी के उन मामलों में जिनमें सुनवाई हो रही है। उनको किसानों को दिखाया जाए और किसानो की सहमति से ही आबादी प्रकरण तैयार कर आगामी बोर्ड बैठक में ले जाएं । 120 वर्ग मीटर के न्यूनतम साइज के प्लाट पुश्तैनी गैर पुश्तैनी, आबादियों में विभाजन का प्रावधान, नए कानून के अनुसार रेट रिवीजन और प्लाट का प्रावधान, बचे हुए किसानों को अतिरिक्त मुआवजे का प्रस्ताव तैयार करा कर बोर्ड बैठक में ले जाया जाए और बोर्ड बैठक का आयोजन आचार संहिता लगने से पूर्व किया जाए।
किसानों ने सड़क निर्माण के लिए अधिकारियों के सामने रखी मांग
तिलपत्ता बाईपास और बादलपुर की सड़क का तुरंत निर्माण कराने की मांग किसानों ने रखी। किसान सभा के जिला महासचिव जगदीश नंबरदार ने कहा कि 10% और नए कानून के मुद्दे पर मुख्यमंत्री के स्तर से बनी हाई पावर कमेटी मैं रखकर हल कराया जाएगा।
वार्ता में ये किसान रहे मौजूद
सूले यादव, गबरी मुखिया, अशोक भाटी, मोहित नागर, प्रशांत भाटी, शिशांत भाटी संदीप भाटी सलेक यादव सतबीर यादव सुरेश यादव ब्रह्म सिंह यादव पदम सिंह यादव सुरेंद्र भाटी विनोद सरपंच धर्मेंद्र एडवोकेट रामनिवास भाटी परमेंद्र भाटी निरंकार प्रधान सतीश यादव तेजपाल प्रधान सुधीर रावल गुरप्रीत एडवोकेट डॉक्टर ओम प्रकाश देशराज सिंह चौहान उपस्थित रहे।