Greater Noida News : बाप—बेटा कच्ची शराब बनाने में माहिर…पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर अपना रहे यह तरीका, लोकसभा चुनाव के दौरान अलर्ट पुलिस के सामने हो रहे चौंकाने वाले खुलासे
ग्रेटर नोएडा : बाप—बेटा कच्ची शराब बनाने में माहिर…पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर अपना रहे यह तरीका, लोकसभा चुनाव के दौरान अलर्ट पुलिस के सामने हो रहे चौंकाने वाले खुलासे
लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी और चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए शराब बांटने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रबूपुरा और जेवर कोतवाली पुलिस ने अलग—अलग कार्रवाई करते हुए 540 लीटर अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा बिसरख कोतवाली पुलिस ने ई—रिक्शा से अवैध शराब की 44 पेटी बरामद की है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बाप—बेटा कच्ची शराब बनाने का करते है धंधा
जानकारी के अनुसार, रबूपुरा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि पलहाका खादर के जंगल में कच्ची शराब तैयार की जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से हरियाणा के पलवल जिले के नगलिया गांव निवासी दीपक पुत्र तेजराम को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए। एक आरोपी की पहचान पुलिस ने तेजराम पुत्र नौरंग के रूप में की है। तीसरे आरोपी की पहयान अभी नहीं हुई है। पुलिस ने मौके से पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 140 लीटर कच्ची शराब, 200 लीटर अप मिश्रित कच्ची शराब (लहन), 5 किलोग्राम यूरिया, 250 ग्राम नौसादर, 2 किलोग्राम गुड व अन्य उपकरण बरामद किए है। तेजराम और दीपक रिश्ते में बाप—बेटा है। रबूपुरा कोतवाली प्रभारी के मुताबिक, पूरा परिवार कच्ची शराब बनाने में लिप्त है। मामले की जांच की जा रही है।
जेवर पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपी
जेवर कोतवाली पुलिस ने भी अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 200 लीटर देसी शराब बरामद की है। करन और सौरव को गांव पूरननगर के पास पुस्ता पर यमुना नदी की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। दोनों हरियाणा के पलवल के रहने वाले है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब 200 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है। जेवर पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस को चकमा देकर ई—रिक्शा में लाई जा रही थी शराब
लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस जगह—जगह शराब तस्करों, अवैध रूप से धन लाने और ले जाने वालों आदि के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बिसरख कोतवाली पुलिस ने ग्रेनो वेस्ट के बीएलएस स्कूल से छह प्रतिशत प्लॉट अथॉरिटी पार्क की तरफ जाने वाले रास्ते से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शराब तस्कर ई—रिक्शा में लादकर 44 पेटी शराब ले जा रहा था। बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ई—रिक्शा को रोका गया था। ई—रिक्शा पर कोई नंबर भी नहीं लगा हुआ था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की पहचान चिपियाना खुर्द निवासी प्रकाश सिंह पुत्र राजू सिंह के रूप में की है। वह हरियाणा से तस्करी कर यूपी में महंगे दामों पर शराब बेचा करता था। सूत्रों की माने तो यह शराब चुनाव के दौरान सप्लई करने के लिए लाई गई थी।