चुनाव की तैयारीः नगरीय निकाय चुनाव में लगे कर्मियों ने लिया प्रशिक्षण
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में नोडल अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण शैलेंद्र भाटिया ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिये दिया प्रशिक्षण
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थानीय नगर निकाय चुनाव में लगे कर्मचारियों को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक विनय कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण पॉवर प्वाइंट के जरिये नोडल अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण शैलेंद्र भाटिया ने दिया। सोमवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर आदि ने भाग लिया अपने-अपने हिस्से का प्रशिक्षण लिया।
इन स्थानों पर होगी 13 मई को मतगणना
प्रशिक्षण के दौरान नोडल अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण शैलेंद्र भाटिया ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिये बताया कि मतगणना 13 मई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। दादरी नगर पालिका की मतगणना मिहिरभोज इंटर कॉलेज दादरी में, नगर पंचायत बिलासपुर और दनकौर की मतगणना आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर में, नगर पंचायत जहांगीरपुर और जेवर की मतगणना जनता इंटर कॉलेज जेवर में होगी। उन्होंने बताया कि एक मतगणना टेबल पर एक पर्यवेक्षक और तीन मतगणना सहायक होंगे। पोस्टल बैलट की गणना सबसे पहले रिटर्निंग ऑफिसर के टेबल पर होगी। प्रशिक्षण के दौरान वैध और अवैध मतों के बारे में विस्तार से निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया। रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से आयोग के दिशा निर्देशों को अनुपालन करने की अपेक्षा एवं रिटर्निंग ऑफिसर की हैंडबुक को गंभीरता से पढ़ने का भी आग्रह किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत अधिकारी कुंवर सिंह तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।