Greater Noida News: अब सुखवीर ख़लीफ़ा के नेतृत्व में रेल रोकने के लिए पहुँचे किसान, किसानों को रोकने के लिए प्रशासन ने बुलाई यहाँ से फ़ोर्स
ग्रेटर नोएडा: एनटीपीसी दादरी से प्रभावित किसान आज कोयला रेल रोकेंगे। भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में एनटीपीसी दादरी की रेल रोकने की किसान तैयारी कर रहे है । रेल रोकने के लिए किसान कूच कर गए है । सभी किसान बिसाडा के पास एकत्रित हुए । रेल रोकने के लिए हजारों की संख्या में किसान जमा हुए है ।
किसान नेता सुखबीर खलीफा ने रेल रोकने का ऐलान किया है । किसानों के आह्वान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है ।
दादरी एनटीपीसी पर पिछले दस महीने से किसान धरना दे रहे है । किसान कारों एक घंटे बाद दोपहर एक बजे कोयला रेल रोकेंगे । भारी पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात है ।
एक धरना ख़त्म, दूसरा आंदोलन शुरू
किसानों का एक धरना कल शाम प्राधिकरण पर समाप्त हुआ था । आज रविवार को फिर दूसरे किसान संघटन ने अन्य माँग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया । मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले किसानों को रोकना एक बड़ी चुनौती होगी ।