Greater Noida News: एनटीपीसी दादरी प्लांट गेट के एटीएम बूथ में घुसा जहरीला सांप
रुपये निकालने गए युवक ने सांप को देखकर तुरंत बूथ का दरवाजा किया बंद, एटीएम को अंदर ही घुस गया सांप
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के एनटीपीसी दादरी प्लांट गेट के सामने लगे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम बूथ में जहरीला सांप घुस गया। यह सांप काफी लंबा था। एटीएम से रुपये निकालने गए युवक की अचानक सांप पर नजर पड़ी। वह डरकर बूथ के बाहर आ गया। उसने बूथ का फौरन दरवाजा बंद कर लिया।
लोगों में मचा अफरा-तफरी
एटीएम बूथ में सांप को देखकर रुपये निकालने गए लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हुआ यूं कि इस एटीएम बूथ से एक युवक रुपये निकालने आया। वह जैसे ही बूथ के अंदर गया उसने सामने ही सांप को देख लिया। वह डरकर तुरंत बूथ के निकल आया और बूथ के दरवाजे को बंद कर लिया।
वन विभाग को दी गई जानकारी
एटीएम बूथ में सांप होने की जानकारी लोगों ने तुरंत वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम जब तक मौके पर आती सांप एटीएम मशीन में घुस चुका था। वन विभाग की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को मशीन के अंदर से बाहर निकाला। वन विभाग की टीम ने सांप को जंगल में दूर ले जाकर छोड़ दिया। इस दौरान एटीएम को बंद कर दिया गया था।