×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

Greater Noida News: घरेलू झगड़े में खुद को मार ली गोली, अब जीवन के लिए कर रहा संघर्ष

परिजनों ने पहले प्रयाग हॉस्पिटल में भर्ती कराया, हालत खराब होने पर ले गए कैलाश अस्पताल, आईसीयू में चल रहा इलाज

नोएडा। घरेलू झगड़ा निपटना कभी-कभी अपने वश में नहीं रहता लेकिन परिजन इससे इतना अधिक दुखी हो जाते हैं खुद को घरेलू झगड़े में मौत को गले लगाने (Attempted suicide in domestic quarrel) को मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही ग्राम सदरपुर के निवासी उमेश चंद्र के साथ हुआ है। उन्होंने आत्महत्या की कोशिश में खुद को गोली मार ली। अब अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। उनका कैलाश अस्पताल के आईसीयू (ICU) में इलाज चल रहा है।

क्या है मामला

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कल बुधवार को थाना सेक्टर-39 नोएडा को प्रयाग हॉस्पिटल नोएडा से मेमो प्राप्त हुआ की उमेश चंद्र निवासी शिव मंदिर के सामने ग्राम सदरपुर, नोएडा को गंभीर हालत में प्रयाग हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया है। इस सूचना पर थाना सेक्टर-39 पुलिस प्रयाग हॉस्पिटल पहुंची तो वहां हॉस्पिटल के कर्मचारी ने बताया कि की मरीज की हालत गंभीर (Critical condition) होने पर उसे कैलाश अस्पताल सेक्टर-27 नोएडा रेफर कर दिया गया है। इस थाना सेक्टर-39 पुलिस कैलाश अस्पताल सेक्टर-27 पहुंची तो मरीज उमेश चंद्र चौहान को आईसीयू में भर्ती पाया जहां डाक्टर उनके इलाज में लगे थे।घरेलू विवाद में खुद को मार ली गोलीपुलिस ने बताया कि अस्पताल में मरीज उमेश चौहान के परिजन भी मौजूद हैं। परिजनों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उमेश ने खुद को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पारिवारिक विवाद में गोली मार ली है। पुलिस मामले में अगली आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर रही थी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close